इसराइल और फलस्तीन के बीच हिंसा जारी

इसराइल ने बीती रात गज़ा में हवाई हमले किए जबकि फलस्तीनी इलाके के चरमपंथियों ने दूसरी ओर से इसराइल पर रॉकेट से हमले किए.

इसराइली सेना और फलस्तीनी सूत्रों का कहना है कि तीन दिनों से जारी इस हिंसा में एक फलस्तीनी चरमपंथी की मौत हो गई है.

इसके साथ मारे गए फलस्तीनियों की संख्या सात पर पहुंच गई है. कहा जा रहा है कि मारे जाने वाले सभी लोग चरमपंथी थे.

इसराइली सेना का कहना है कि सोमवार रात से लेकर अब तक इसराइल में कम से कम 50 रॉकेट दागे जा चुके हैं.