चीन में शिशु उत्पादों में फिर मिलावट पाई गई
चीन में शिशु उत्पाद बनाने वाली एक बड़ी कंपनी यिली बाजार से अपने कुछ बेबी मिल्क उत्पादों को हटा रही है जिनमें अधिकारियों को पारे की अत्यधिक मात्रा पाई गई है.
इससे पहले भी चीन में पहले भी खाद्य पदार्थों में मिलावट के सामने मामले सामने आते रहे हैं.
पारे से मस्तिष्क और गुर्दे को नुकसान पहुंच सकती है. यिली से ये स्पष्ट नहीं किया है कि उसके उत्पादों में कैसे ये पदार्थ पहुंच गया.
चार साल पहले चीन में मिलावटी दूध पीने से कम से कम छह बच्चों की मौत हो गई और सौ बीमार पड़ गए.








