कनाडा: जज ने कहा डॉक्टर की मदद से खुदकुशी सही
कनाडा के सुप्रीम कोर्ट के एक जज ने फैसला दिया है कि मरणासन्न मरीजों को डॉक्टर की मदद से खुदकुशी करने को रोकने वाला कानून गैर-संवैधानिक है.
जस्टिस लिन स्मिथ ने अपने फैसले को एक साल तक के लिए रोके रखा है ताकि इस दौरान संसद नया कानून बना सके.
जज ने एक मशहूर मरीज ग्लोरिया टेलर के मामले में फैसला देते हुए कहा कि अगर वो चाहे तो एक साल के भीतर डॉक्टर की मदद से अपने जीवन का अंत कर सकती हैं.








