ऑस्ट्रेलिया में हत्या के जुर्म में 43 साल की सजा
ऑस्ट्रेलिया के एक कुख्यात अपराधी के एक रिश्तेदार को अपने एक मित्र की नृशंस हत्या के आरोप में 43 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.
मैथ्यू मिलाट नामक इस व्यक्ति ने एक सत्रह वर्षीय लड़के को मारकर न्यू साउथ वेल्स में ठीक उसी जगह दफना दिया जहां उसके दादा इवान मिलाट ने 1990 के दशक में सात लोगों को दफना दिया था.
सजा सुनाने वाले जज का कहना है कि मिलाट ने एक निर्दोष नौजवान की जान ली और महज अपनी मौजमस्ती के लिए बेहद क्रूरता से उसकी हत्या की.








