विवादास्पद बयान देने वाले नेता को सीपीएम ने पद से हटाया

माकपा ने विवादित बयान की वजह से चर्चा में आए एम एम मणि को केरल में इडुक्की जिला सचिव पद से आज हटा दिया.

एक कार्यक्रम के दौरान मणि ने कहा था कि पार्टी ने पहले अपने राजनीतिक विरोधियों का खात्मा कर दिया था.

मणि के इस बयान से पार्टी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

माकपा के राज्य सचिवालय के मुताबिक मणि के खिलाफ कार्रवाई की गई है क्योंकि अपने विवादास्पद बयान देकर वह पार्टी के रूख से अलग हो गए थे.

माकपा पोलित ब्यूरो ने राज्य इकाई को मणि के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए थे.