प्रकाश करात तीसरी बार सीपीएम के महासचिव चुने गए
केरल में चल रही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी सीपीएम के पार्टी कांग्रेस में प्रकाश करात को तीसरी बार महासचिव चुन लिया गया है.
64 वर्षीय प्रकाश करात के लिए महासचिव के रुप में ये आखिरी कार्यकाल होगा क्योंकि अब पार्टी ने संविधान में संशोधन करते हुए महासचिव के कार्यकाल को तीन बार तक के लिए सीमित कर दिया है.
प्रकाश करात वर्ष 2005 में पहली बार दिल्ली में हुए पार्टी कांग्रेस में सीपीएम के महासचिव चुने गए थे दूसरी बार कोयम्बतूर में उन्हें फिर महासचिव चुना गया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कांग्रेस में 87 सेंट्रल कमेटी के सदस्यों और 15 पोलित ब्यूरो सदस्यों का भी चयन किया गया.








