सीरिया: जानी मानी ब्लॉगर गिरफ़्तार

सीरिया से आ रही ख़बरों के अनुसार वहां की जानी मानी ब्लॉगर रज़ान ग़ज़्ज़ावी को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

ख़बरों के अनुसार उन्हें राजधानी दमिश्क़ स्थित सेंटर फॉर मीडिया एंड फ़्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन के ऑफ़िस में हिरासत में लिया गया.

सेंटर के प्रमुख माज़ेन दर्वेश समेत 12 और लोगों की भी गिरफ़्तारी की ख़बरें आ रही हैं.

पिछले साल राष्ट्रपति बशर अल-असद के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से ये दूसरा अवसर है जब ग़ज़्ज़ावी और दर्वेश को गिरफ़्तार किया गया है.

पिछली बार जब उन्हें गिरफ़्तार किया गया था तो उनकी रिहाई के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभियान चला था और दो सप्ताह के बाद सीरियाई सरकार ने उन्हें रिहा कर दिया था.