कनिमोड़ी और पाँच अन्य ज़मानत पर तिहाड़ से छूटे

डीएमके नेता और राज्यसभा सांसद कनिमोड़ी और 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के पाँच अन्य अभियुक्त मंगलवार को ज़मानत पर तिहाड़ जेल से रिहा कर दिए गए.

तिहाड़ जेल के प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है.

इन सभी को सोमवार को अदालत ने ज़मानत दे दी थी लेकिन आदेश न पहुँच पाने की वजह से उन्हें रात जेल में ही बितानी पड़ी थी.

कनिमोड़ी को मई में इस मामले में तिहाड़ भेजा गया था.