BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 05 जून, 2009 को 21:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्या कहना है 1984 के हाइजैकर का..

अमरेंद्र सिंह
अमरेंद्र सिंह के अनुसार ऑपरेशन ब्लूस्टार के बाद सिखों के लिए स्थिति काफ़ी तनावपूर्ण था
वर्ष 1984 में ऑपरेशन ब्लूस्टार, फिर इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख विरोधी दंगों पर अपना विरोध व्यक्त करने के लिए तब 18 वर्षीय नौजवान अमरेंद्र सिंह और उनके साथियों ने इंडियन एयरलाइंस विमान का अपहरण किया था.

अमरेंद्र सिंह का कहना है कि वर्ष 1984 में वे चंडीगढ़ स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज में प्री-युनिवर्सिटी यानी 11वी कक्षा के छात्र थे.

उस घटना के 25 साल बाद वे कहते हैं, "उस समय स्थिति काफ़ी तनावपूर्ण थी. सिख महसूस कर रहे थे कि समुदाय के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. उनका कहना है कि दिमाग में ये सवाल उठते थे कि आख़िर सिखों के साथ ऐसा क्यों हो रहा है?"

'बदले की कार्रवाई'

अमरेंद्र सिंह बताते हैं कि उनकी उम्र कम थी और मन में उत्पीड़न का भाव था. ऑपरेशन ब्लूस्टार के बाद उन्होंने अपने साथियों से मिलकर विमान अपहरण की योजना बनाई.

 उस समय स्थिति काफ़ी तनावपूर्ण थी. सिख महसूस कर रहे थे कि समुदाय के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. उनका कहना है कि दिमाग में ये सवाल उठते थे कि आख़िर सिखों के साथ ऐसा क्यों हो रहा है?
अमरेंद्र सिंह

अमरेंद्र अपरहण की घटना को याद करते हुए कहते हैं कि वे सात लोग थे जिन्होंने मिलकर इस अपहरण को अंजाम दिया था. उनका कहना है कि इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए कोई बड़ी तैयारी नहीं की गई थी और आम तौर तरीकों से ही हवाई अड्डे के अधिकारियों को चकमा दे दिया गया.

फिर उन पर एंटी-हाईजैकिंग क़ानून का मुक़ादम चला. उनको और उनके साथियों को अजमेर, जोधपुर ओर चंड़ीगढ़ की जेलों में 12 साल की जेल काटनी पड़ी. फिर उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिहाई मिली.

उनका कहना है, "जब सरकारें अल्पसंख्यकों की भावनाओं का ध्यान नहीं रखती तो किसी भी देश में अल्पसंख्यक बग़ावत कर सकते हैं. जब ऐसा होता है तो मानवता का काफ़ी नुक़सान होता है. यही भावना समस्या की जड़ है. "

उनके अनुसार सैद्धांतिक रुप से भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था काफ़ी अच्छी है लेकिन व्यवहारिक रुप से ऐसा नहीं है.

मनमोहन सिंहक्या कड़वाहट घटेगी?
मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने से क्या ब्लूस्टार से पैदा हुई कड़वाहट घटेगी?
एक प्रत्यक्षदर्शीप्रत्यक्षदर्शी क्या कहते हैं?
ब्लूस्टार के दौरान परिसर के अंदर क्या हो रहा था? क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी?
वुसतुल्लाह ख़ानखुरंट मत खरोचना!
पाकिस्तान से आए पत्रकार वुसतुल्लाह ख़ान याद कर रहे हैं ऑपरेशन ब्लू स्टार को.
पंजाब पुलिसकहाँ गए वे लोग...?
ब्लूस्टार के बाद शुरु हुआ 'चरमपंथियों' की धरपकड़ का अभियान.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>