|
मीरा कुमार लोकसभा स्पीकर नामांकित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस पार्टी की सदस्य और पाँच बार की सांसद मीरा कुमार को लोकसभा के स्पीकर पद के लिए नामांकित किया गया है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के करिया मुंडा का नाम उपाध्यक्ष पद के लिए तय हुआ है. मीरा कुमार को सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए और विपक्षी भाजपा की ओर से सर्वसम्मति से नामांकन मिला. प्रणब मुखर्जी की अगुआई में यूपीए मीरा कुमार के नाम के पर्चे लेकर लोकसभा महासचिव के पास गया. स्पीकर का चयन तीन जून को होना है. 64 वर्षीया मीरा कुमार लोकसभा अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला होंगी. माना जा रहा है कि वे निर्विरोध चुन ली जाएँगी क्योंकि प्रणब मुखर्जी ने नामांकन पर्चों के 13 सेट भरे हैं जिनमें से एक सेट पर भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के हस्ताक्षर हैं. उपाध्यक्ष प्रणब मुखर्जी ने संसद भवन में पत्रकारों से कहा, "हमने नामांकन पत्रों के 13 सेट दाखिल किए हैं. पहले सेट पर सोनिया गांधी के हस्ताक्षर हैं और एक सेट पर आडवाणी जी के. महिलाओं के लिए ये ऐतिहासिक घड़ी है." इसके अलावा शरद पवार, प्रफ़ुल्ल पटेल, मुलायम सिंह यादव. लालू प्रसाद, फ़ारुक़ अब्दुल्ला, ई अहमद ने भी मीरा कुमार के नामांकन के पर्चे भरे. उधर भाजपा ने मंगलवार को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में झारखंड से सांसद करिया मुंडा को लोकसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकित किया है. अरुण जेटली ने पत्रकारों को बताया, "संसदीय बोर्ड ने छह बार के सांसद करिया मुंडा को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना है." अनुसूचित जनजाति के 72 वर्षीय करिया मुंडा मोरारजी देसाई सरकार और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वे झारखंड में विधायक भी थे. मुंडा के अनुसूचित जनजाति से होने की वजह से ही उनके चयन की बात पर अरुण जेटली ने कहा, ये सच है कि वे अनुसूचित जनजाति समुदाय से हैं लेकिन इसके साथ-साथ उनके पास अच्छा-ख़ासा अनुभव भी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें आडवाणी लोकसभा में विपक्ष के नेता31 मई, 2009 | भारत और पड़ोस शपथ ग्रहण के साथ लोकसभा सत्र शुरू01 जून, 2009 | भारत और पड़ोस कैबिनेट में 100 दिन की रूपरेखा पर चर्चा30 मई, 2009 | भारत और पड़ोस सभी नए 59 मंत्रियों ने ली शपथ28 मई, 2009 | भारत और पड़ोस सभी मंत्रियों के विभाग तय28 मई, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||