|
जनादेश ने बढ़ाई चुनौतियाँ: मनमोहन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि नई सरकार को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा. मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनावों में जो भारी जनादेश पार्टी को मिला है, उसके साथ जनता की बढ़ती उम्मीदों को पूरा करने की चुनौती भी मिली है. संसदीय दल का नेता चुने जाने से ये तय है कि राष्ट्रपति का निमंत्रण मिलने के बाद मनमोहन सिंह ही संयुक्त प्रगतिशील गठबंध (यूपीए) सरकार का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने कहा, "जनता चाहती है कि हम नई ऊर्जा से काम करें. उन्हें जवाबदेह और सक्षम सरकार चाहिए. जनता कामकाज के पुराने अंदाज़ को बर्दाश्त नहीं करेगी." मनमोहन सिंह ने कहा कि आर्थिक विकास की गति स्थाई बनाए रखने के लिए नए निवेश की ज़रूरत है. उनका कहना था, "इसके लिए ऐसा सामाजिक और राजनीतिक माहौल तैयार करने की ज़रूरत है जिससे निवेश बढ़े. इसके लिए आर्थिक सुधार और बेहतर वित्तीय प्रबंधन की आवश्यकता है." प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि अगर पिछले पाँच वर्षों की विकास दर कायम रही तो गरीबी दूर करने, रोज़गार के नए अवसर पैदा करने और ग्रामीण विकास में मदद मिलेगी. उन्होंने वादा किया कि वो हर संभव कोशिश करेंगे कि नई सरकार परिवर्तन की गति को तेज़ करे. प्रधानमंत्री ने विरोधी दलों से भी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने की अपील की. | इससे जुड़ी ख़बरें मनमोहन संसदीय दल के नेता चुने गए19 मई, 2009 | चुनाव 2009 सरकार बनाने को तैयार मनमोहन सिंह16 मई, 2009 | चुनाव 2009 'वामदलों को श्रेय देने को तैयार थे मनमोहन'12 मई, 2009 | भारत और पड़ोस 'वर्ष 2004 वाला समीकरण फिर बनेगा'10 मई, 2009 | चुनाव 2009 'द्रमुक के साथ पुख़्ता गठबंधन है' 09 मई, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||