|
सौ से अधिक 'तमिल विद्रोही' मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका सेना ने दावा किया है कि देश के उत्तरी हिस्से में तमिल विद्रोहियों से जारी युद्ध के दौरान दो अलग अलग संघर्षों में 100 से अधिक तमिल विद्रोही मारे गए हैं. हालांकि इस दावे की स्वतंत्र रूप से अभी तक पुष्टि नहीं की जा सकी है. ब्रिगेडियर उदय नानायक्करा ने कहा है कि सेना ने पुथुकुदीयिरुप्पू में तमिल विद्रोहियों की 93 लाशें बरामद की हैं. इस इलाक़े को विद्रोहियों का अंतिम गढ़ माना जाता है. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले एक समुद्री मुठभेड़ में 11 तमिल विद्रोही मारे गए हैं और उनके चार बेड़े तबाह कर दिए गए हैं. ब्रिगेडियर नानायक्करा ने कहा कि ये युद्ध हाल के दिनों में तमिल विद्रोहियों को मिलने वाले सबसे बड़े झटकों में से एक है. उन्होंने सेना के जवानों के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं दी और इस बारे में विद्रोहियों की ओर से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है. सेना ने बार बार यह दावा किया है कि वह देश में दो दशकों से जारी इस गृह युद्ध में जीत के बहुत क़रीब हैं. हालांकि सेना के इस दावे से उलट, तमिल समर्थक मानी जाने वाली वेबसाइट तमिल नेट ने दावा किया है कि पिछले तीन दिनों से चल रहे युद्ध में सेना ने 90 आम नागरिकों को मार दिया है जबकि 195 अन्य घायल हो गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में भीषण जंग जारी02 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में लड़ाई फिर तेज़ हुई29 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में नागरिकों को लेकर चिंता27 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'संघर्ष विराम को तैयार' तमिल विद्रोही23 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कोलंबो पर एलटीटीई का हवाई हमला20 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस नागरिकों को मदद की पेशकश18 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||