|
'लालू-मुलायम एक साथ आ सकते हैं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने संकेत दिया है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव हाथ मिला सकते हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव के एक साथ आने की संभावना है. अमर सिंह का कहना था कि वो चाहते हैं कि रामविलास पासवान भी उनके साथ आ जाएं. अमर सिंह ने हाल ही में फ़ोन पर लालू यादव से बात भी की. उल्लेखनीय है कि लालू यादव बिहार में कांग्रेसी उम्मीदवार खड़े किए जाने से नाखुश हैं. अमर सिंह ने कहा कि हिंदी क्षेत्र से मुलायम और लालू यादव के सफाए की कोशिश को दोनों ही दलों के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि लालू और मुलायम के साथ आने से बिहार और उत्तर प्रदेश की धर्मनिरपेक्ष ताकतें एक साथ आ जाएगीं. अमर सिंह ने बताया,'' लालू जी ने मुझे फो़न करके कहा है कि अगर समाजवादी पार्टी आरजेडी के ख़िलाफ़ उम्मीदवार भी उतारती है तो भी वो मुलायम सिंह जी के पक्ष में प्रचार करेंगे.'' लेकिन उन्होंने लालू-मुलायम के हाथ मिलाने की संभावना पर कांग्रेस के चुनावी फ़ैसलों पर कुछ नहीं कहा. | इससे जुड़ी ख़बरें कांग्रेस और राजद के बीच मतभेद बढ़े22 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस लालू ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया21 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस से गठबंधन टूट गया: अमर सिंह06 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस बसपा-भाजपा रिश्ते पर 'अमरवाणी'15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस यूपी में कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा04 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'कांग्रेस से दूरी के लिए दिग्विजय दोषी'17 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पवार को प्रधानमंत्री स्वीकार करेंगे'15 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||