BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 मार्च, 2009 को 09:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी
प्रतिभा पाटील
लोकसभा की 543 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में पाँच चरणों में मतदान होगा
लोकसभा चुनावों के पहले चरण के लिए औपचारिक तौर पर अधिसूचना जारी कर दी गई है. पाँच चरणों में हो रहे चुनावों में पहले चरण का मतदान 16 अप्रैल को होगा.

सोमवार को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पहले चरण की अधिसूचना जारी की जिसके तहत लोकसभा की 124 सीटों के लिए 17 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान होगा.

अधिसूचना जारी होने के बाद पहले चरण में जिन क्षेत्रों में चुनाव होना है वहाँ नामांकन पत्र दाख़िल करने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी और ऐसा करने की आख़िरी तारीख़ 30 मार्च होगी. दो अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

चौहदवीं लोकसभा का कार्यकाल एक जून को ख़त्म हो रहा है और संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार दो जून से पहले नई लोकसभा का गठन होना आवश्यक है.

आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के राज्यपालों ने भी सोमवार को दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत आंध्रप्रदेश विधानसभा की 294 सीटों में से 154 और उड़ीसा विधानसभा की 147 सीटों में से 70 सीटों के लिए पहले चरण में मतदान होगा.

पाँच चरणों में मतदान

लोकसभा चुनाव पाँच चरणों में हो रहे हैं और मतदान के लिए 16 अप्रैल, 23 अप्रैल, 30 अप्रैल, सात मई और 13 मई की तारीखें तय की गई हैं.

जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में चुनाव पाँच चरणों में होगा जबकि बिहार में चुनाव चार चरणों में होगा. महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की गई है. आठ राज्यों में मतदान दो चरणों में होगा.

दूसरे चरण में 141 सीटों के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी. इसी तरह तीसरे चरण में 107 सीटों के लिए दो अप्रैल, चौथे चरण में 85 सीटों के लिए 11 अप्रैल और पाँचवें चरण में 86 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए 17 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी.

क़रीब 2500 पर्यवेक्षक पूरे देश में इस चुनाव की निगरानी करेंगे. चुनाव के लिए लगभग 40 लाख अधिकारियों और लगभग 21 लाख सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा.

इस बार लोकसभा चुनाव में कुल 71 करोड़ 14 लाख मतदाता भाग ले सकते है.

इससे जुड़ी ख़बरें
लोक सभा चुनाव पाँच चरणों में होंगे
02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
वैकल्पिक सरकार की ज़रूरत है: कारत
16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
भाजपा-जनता दल (यू) में खींचतान जारी
13 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
नवीन पटनायक ने साबित किया बहुमत
11 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सीटों के बँटवारे पर राजनीति गर्माई
07 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
बसपा-भाजपा रिश्ते पर 'अमरवाणी'
15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>