BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 मार्च, 2009 को 14:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इफ़्तेख़ार चौधरी 22 मार्च से कुर्सी संभालेंगे
इफ़्तेख़ार चौधरी वकीलों की लड़ाई के केंद्र में थे
पाकिस्तान में राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने परवेज़ मुशर्रफ़ के शासनकाल के दौरान हटाए गए जजों को बहाल करने का आदेश दिया है.

सरकार ने स्पष्ट किया है कि बहाल किए जजों को दोबारा शपथ लेने की ज़रूरत नहीं होगी.

बहाल किए जा रहे जजों में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इफ़्तेख़ार चौधरी भी शामिल हैं, उनके अलावा नौ अन्य जजों को बहाल करने का निर्देश राष्ट्रपति की ओर से जारी किया गया है.

पाकिस्तान के विधि सचिव आग़ा रफ़ीक़ ने इस आशय की घोषणा राजधानी इस्लामाबाद में की.

सुप्रीम कोर्ट के अपदस्थ चीफ़ जस्टिस इफ़्तेख़ार चौधरी 22 मार्च से दोबारा अपना कार्यभार संभाल लेंगे.

पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश अब्दुल हमीद डोगर 21 मार्च को रिटायर हो रहे हैं.

एक अलग आदेश जारी करके प्रांतीय स्तर के नौ अन्य जजों को भी बहाल करने का ऐलान किया गया है, इनमें पेशावर, लाहौर और कराची हाइकोर्ट के जज शामिल हैं.

पाकिस्तान में स्वतंत्र न्यायपालिका को बहाल करने की माँग पर वकीलों का आंदोलन कई दिनों से चल रहा था और उन्होंने इस्लामाबाद में एक बड़ी रैली करने की घोषणा की थी, जिसके लिए देश भर से हज़ारों लोग इस्लामाबाद पहुँचने की कोशिश कर रहे थे लेकिन राजधानी की पूरी तरह क़िलेबंदी कर दी गई थी.

प्रमुख विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल नवाज़) लंबे समय से जजों की बहाली की माँग करते हैं, इसी मामले पर पीएमएल और आसिफ़ अली ज़रदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) का गठबंधन टूट गया था.

राष्ट्रपति ज़रदारी की ओर जारी इस आदेश को वकीलों के आंदोलन की एक बड़ी सफलता और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की एक राजनीतिक नाकामी के तौर पर देखा जा रहा है.

परवेज़ मुशर्रफ़"सौतेला व्यवहार"
परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा कि आतंकवाद पर पाकिस्तान से भेदभाव किया जा रहा है.
मुशर्रफ़ (फ़ाइल फ़ोटो)'हमला संभव नहीं'
परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि पाकिस्तान पर लक्षित हमले संभव ही नहीं हैं.
ज़की उर रहमान लखवी'अमरीकी दबाव नहीं'
पाक के अनुसार उसपर लश्करे के नेताओं को भारत सौंपने का दबाव नहीं है.
पाकिस्तानसबसे बड़ी चुनौती
9/11 के बाद पाकिस्तान के सामने अंदर और बाहर दोनों मोर्चे पर चुनौतियाँ हैं.
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>