|
पाक पंजाब में नवाज़ समर्थकों के प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के समर्थकों के प्रदर्शनों को देखते हुए क़ानून व्यवस्था कायम रखने के लिए अर्धसैनिक बलों को पूरे प्रांत में तैनात किया गया है. पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और उनके भाई शाहबाज़ शरीफ़ को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराए जाने के मुद्दे पर पाकिस्तान में विपक्षी राजनीतिक पार्टियाँ और वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने नवाज़ शरीफ़ और शाहबाज़ शरीफ़ को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराए जाने के एक न्यायिक फ़ैसले को उचित क़रार दिया था. वहीं नवाज़ शरीफ़ के तेवर तीखे हैं और उन्होंने कहा है कि 'इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ क़ौम को उठ खड़ा होना चाहिए.' नारेबाज़ी, विधायकों का प्रदर्शन शाहबाज़ शरीफ़ को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित ठहराए जाने के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने पंजाब में दो महीनों के लिए गवर्नर राज लागू कर दिया. पंजाब में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर अवरोध खड़े कर दिए हैं और जगह-जगह पर सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते नज़र आ रहे हैं. दूसरी ओर नवाज़ शरीफ़ की पार्टी के विधायक पंजाब असेंबली के बाहर धरने पर बैठे हैं. उन्हें असेंबली के अंदर जाने की इजाज़त नहीं दी गई है. पुलिस ने गुरुवार तड़के ही लाहौर में पंजाब असेंबली की घेराबंदी कर आवाजाही रोक दी थी. जब नवाज़ शरीफ़ के सैकड़ों समर्थकों ने नारे लगाते हुए असेंबली के भीतर दाख़िल होने की कोशिश की तो सुरक्षा बलों ने असेंबली के गेट को ताला लगा दिया. पीएमएल (नवाज़) ने पंजाब प्रशासन के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे 'ग़ैरक़ानूनी और असंवैधानिक' आदेशों का पालन न करें. 'हिंसा में विश्वास नहीं' इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने संवाददाताओं से कहा, "मैं समझता हूँ कि क़ौम को इस कार्रवाई के ख़िलाफ़ उठ खड़ा होना चाहिए. मैं भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि अगर वे हमारा समर्थन करते हैं, तो हम देश में लोकतांत्रिक प्रणाली स्थापित करेंगे." उन्होंने कहा, "मैं हिंसा में विश्वास नहीं करता और कोई तोड़फोड़ नहीं चाहता, लेकिन अगर जनता अपने जज़्बात को व्यक्त करना चाहती हैं तो उसे कौन रोक सकता है?" लाहौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनवर जमाल ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि पंजाब प्रांत के वकील गुरुवार और शुक्रवार को राज्य में कोर्ट की कार्रवाई का बहिष्कार कर रहे हैं. दक्षिणपंथी पार्टी जमाअत-ए-इस्लामी के नेता लियाक़त बलोच ने भी वकीलों के प्रदर्शन का समर्थन करने की घोषणा की है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'शरीफ़ नहीं लड़ सकते हैं चुनाव' 25 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'नवाज़ के ख़िलाफ़ मामले की सुनवाई हो'02 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में सत्ताधारी गठबंधन टूटा25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस ज़रदारी-नवाज़ की बैठक में निर्णय नहीं19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस नवाज़ पर फ़ैसले को कोर्ट में चुनौती24 जून, 2008 | भारत और पड़ोस नवाज़ शरीफ़ के चुनाव लड़ने पर रोक 23 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||