|
स्लमडॉग के बच्चों को तोहफ़े में मिलेंगे घर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्लमडॉग मिलियनेयर में काम करने वाले दो बच्चों रूबीना अली और अज़हरुद्दीन इस्माइल को अब झोपड़पट्टी में नहीं रहना पड़ेगा. मुंबई में स्थानीय आवास एसोसिएशन के चेयरमैन अमरजीत सिंह मनहास ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने बच्चों को घर उपलब्ध करवाने को मंज़ूरी दी है. अधिकारी ने कहा, “इन बच्चों ने देश का नाम रोशन किया है, उन्हें मुफ़्त में घर मिलने चाहिए.” स्लमडॉग मिलियनेयर में रूबीना ने छोटी लतिका का रोल निभाया था और अज़हरुद्दीन ने छोटे सलीम की भूमिका निभाई थी. इन बच्चों को ग़रीब नगर इलाक़े से कास्टिंग एजेंट ने ढूँढा था. बहुत से लोगों ने इस बात पर ग़ुस्सा जताया था कि फ़िल्म को अंतरराष्ट्रीय मंच पर इतनी सफलता मिली है लेकिन ये बच्चे अब भी झोपड़पट्टी में रह रहे हैं. ये घर उस राशि से दिए जाएँगे जिसका इस्तेमाल राजनेता किसी को देने के लिए कर सकते हैं. स्लमडॉग में अभिनय
नौ साल की रूबीना फ़िलहाल एक कमरे के घर में रहती है जबकि 10 वर्षीय अज़हरुद्दीन के घर को हाल ही में गिरा दिया गया है. अज़हरुद्दीन के पिता मोहम्मद टीबी से पीड़ित हैं. उन्होंने एक अख़बर से बातचीत में कहा, "हमें फ़िल्मकारों से कुछ ख़ास पैसा नहीं मिला है और जो भी मिला वो ख़र्च हो चुका है. नया फ़ैसला हमारे लिए ख़ुशखबरी है." रूबीना के पिता रफ़ीक क़ुरैशी ने भी अख़बार को बताया, "हमारा घर अधिकारी कई बार तोड़ चुके हैं, आख़िरी बार ऐसा तीन महीने पहले हुआ था. " महाराष्ट्र हाउसिंग एरिया डिवेल्पमेंट अथॉरिटी के उपाध्यक्ष गौतम चैटर्जी ने बताया कि उन्होंने अनुशंसा तो कर दी है लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वे नहीं कह सकते कि इसमें कितनी देर लगेगी. फ़िल्म की शूटिंग के दौरान दोनों बच्चों को 30 दिन के काम के हिसाब से ज़्यादा पैसे मिले थे. डैनी बॉएल ने इन आरोपों का खंडन किया है कि बच्चों का किसी तरह से शोषण हुआ. इन बच्चों की पढ़ाई के लिए एक कोष भी बनाया गया है और उन्हें स्कूल में भर्ती करवाया गया है. फ़िल्मकारों ने वादा किया था कि वे इनके घरों के लिए ईंट और सीमेंट के लिए पैसा देंगे लेकिन अब सरकार ने उन्हें पक्के घर देने का ही फैसला कर लिया है. हालांकि आलोचकों का कहना है कि चुनाव से पहले घर तोहफ़े में देना एक राजनीतिक क़दम है. मुंबई में करीब पचास फ़ीसदी लोग झुग्गियों में रहते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्कर में रहमान की जय-जय23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो...23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्लमडॉग और ऑस्कर से जुड़े वीडियो23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस रहमान पर देश को गर्व है: मनमोहन सिंह23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||