BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 फ़रवरी, 2009 को 18:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बंगलौर विस्फोट के सिलसिले में गिरफ़्तारी
बंगलौर विस्फोट के बाद जाँच (फ़ाइल फ़ोटो)
छोटे बमों से किए गए इन विस्फोटों से जानमाल का ज़्यादा नुक़सान नहीं हुआ है
कर्नाटक की राजधानी बंगलौर में पिछले साल जुलाई में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट के सिलसिले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ़्तार किया है.

पुलिस का कहना है कि इनका ताल्लुक़ केरल के किसी कट्टरपंथी संगठन से है. हालांकि पुलिस ने इस संगठन का नाम ज़ाहिर नहीं किया है.

गिरफ़्तारी की सूचना देते हुए पुलिस ने कहा है कि इस घटना से जुड़े चार और लोगों की पिछले अक्तूबर में जम्मू-कश्मीर में एक मुठभेड़ में मौत हो गई थी.

उल्लेखनीय है कि आईटी सिटी बंगलौर में पिछले साल 25 जुलाई को सिलसिलेवार आठ विस्फोट हुए थे जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी और 10 लोग घायल हुए थे.

कई और नाम

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने कहा है कि 20 जनवरी से कल तक ये गिरफ़्तारियाँ हुई हैं.

उनका कहना है कि इसके अलावा भी कई और लोगों के नाम सामने आए हैं और उनकी गिरफ़्तारी बाक़ी है.

उन्होंने कहा है कि इसके पीछे केरल का एक कट्टरपंथी संगठन था जिसका सरगना अब्दुल सत्तार है.

अब्दुल सत्तार सहित नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है और कहा है कि आंध्रप्रदेश और केरल की पुलिस के अलावा केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से ये गिरफ़्तारियाँ हुई हैं.

पुलिस महानिदेशक का कहना था कि चार और लोग जो इस घटना से जुड़े हुए थे पिछली साल अक्तूबर में सीमा पर करने की कोशिश करते हुए जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए थे.

बंगलौर से स्थानीय पत्रकार ख़ालिद कर्नाटकी का कहना है कि पुलिस से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने ऐसे सबूत हासिल कर लिए हैं जिससे साबित हो सके कि यही लोग विस्फोट में शामिल थे, पुलिस ने साफ़ जानकारी देने के स्थान पर इतना ही कहा कि जाँच जारी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सेना की गोली से छात्र की मौत
28 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'आईटी उद्योग को सीआईएसएफ़ सुरक्षा'
26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
बंगलौर के बाद दहला अहमदाबाद, 38 मरे
26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
बंगलौर में कई धमाके, दो की मौत
25 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>