|
बंगलौर विस्फोट के सिलसिले में गिरफ़्तारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक की राजधानी बंगलौर में पिछले साल जुलाई में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट के सिलसिले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इनका ताल्लुक़ केरल के किसी कट्टरपंथी संगठन से है. हालांकि पुलिस ने इस संगठन का नाम ज़ाहिर नहीं किया है. गिरफ़्तारी की सूचना देते हुए पुलिस ने कहा है कि इस घटना से जुड़े चार और लोगों की पिछले अक्तूबर में जम्मू-कश्मीर में एक मुठभेड़ में मौत हो गई थी. उल्लेखनीय है कि आईटी सिटी बंगलौर में पिछले साल 25 जुलाई को सिलसिलेवार आठ विस्फोट हुए थे जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी और 10 लोग घायल हुए थे. कई और नाम कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने कहा है कि 20 जनवरी से कल तक ये गिरफ़्तारियाँ हुई हैं. उनका कहना है कि इसके अलावा भी कई और लोगों के नाम सामने आए हैं और उनकी गिरफ़्तारी बाक़ी है. उन्होंने कहा है कि इसके पीछे केरल का एक कट्टरपंथी संगठन था जिसका सरगना अब्दुल सत्तार है. अब्दुल सत्तार सहित नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है और कहा है कि आंध्रप्रदेश और केरल की पुलिस के अलावा केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से ये गिरफ़्तारियाँ हुई हैं. पुलिस महानिदेशक का कहना था कि चार और लोग जो इस घटना से जुड़े हुए थे पिछली साल अक्तूबर में सीमा पर करने की कोशिश करते हुए जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए थे. बंगलौर से स्थानीय पत्रकार ख़ालिद कर्नाटकी का कहना है कि पुलिस से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने ऐसे सबूत हासिल कर लिए हैं जिससे साबित हो सके कि यही लोग विस्फोट में शामिल थे, पुलिस ने साफ़ जानकारी देने के स्थान पर इतना ही कहा कि जाँच जारी है. | इससे जुड़ी ख़बरें सेना की गोली से छात्र की मौत28 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बंगलौर में कड़ी सुरक्षा, बम निष्क्रिय26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'आईटी उद्योग को सीआईएसएफ़ सुरक्षा'26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस बंगलौर के बाद दहला अहमदाबाद, 38 मरे26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस बंगलौर में कई धमाके, दो की मौत25 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||