|
श्रीलंका की सेना का अहम केंद्र पर कब्ज़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका सेना का कहना है कि सैनिकों ने देश के उत्तरी भाग में तमिल विद्रोहियों के एक केंद्र पर कब्ज़ा किया है जिसे देखकर लगता है कि वह एलटीटीई का ऑपरेशंस केंद्र था. सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नानायाकारा ने कहा कि सैनिकों को धर्मापुरम में एक खाली पड़ी इमारते से विस्तृत नक्शे मिले हैं. सेना के अनुसार इन नक्शों में सैनिकों की तैनाती और विद्रोहियों के अड्डों के बारे में जानकारी है. सेना ने ये भी कहा है कि मुल्लाइटिवू ज़िले में उसने विद्रोहियों के कब्ज़े में रहे कुछ अन्य इलाक़ो पर भी नियंत्रण स्थापित कर लिया है. तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई के ख़िलाफ़ श्रीलंकाई सेना का अभियान कई महीनों से जारी है. सेना ने उत्तरी जाफ़ना में कब्ज़ा करने का दावा किया है और एलटीटीई का प्रशासनिक मुख्यालय किलिनोची पहले ही सेना के कब्ज़े में आ चुका है. लेकिन तमिल विद्रोहियों के संगठन एलटीटीई की ओर से लगातार मिल रही सैन्य हार पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. एलटीटीई प्रमुख प्रभाकरन के बारे में भी तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं और उनका कोई अता-पता नहीं है. |
इससे जुड़ी ख़बरें उत्तरी श्रीलंका पर भारत ने चिंता जताई18 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सेनाएं जाफ़ना के पास पहुंची05 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस एलिफ़ेंट पास पर सेना का कब्ज़ा: श्रीलंका09 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||