|
पंजाब: पिता और पुत्र एक ही मंत्रिमंडल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पुत्र और फ़रीदकोट से सांसद सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को अमृतसर में राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. इस तरह पिता और पुत्र एक ही मंत्रिमंडल में साथ-साथ काम करेंगे. महत्वपूर्ण है कि पहले पंजाब में सत्ता में भागीदार शिरोमणि अकाली दल की सहयोगी पार्टी भाजपा के राज्य के नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि कई वर्षों से जब भी अकाली दल और भाजपा की पंजाब में सरकार बनी है तो भाजपा की ओर से उपमुख्यमंत्री पद की माँग होती रही है. वर्तमान सरकार में तो अकाली दल विधानसभा में बहुमत के लिए भाजपा के समर्थन पर निर्भर है. पर्यवेक्षकों का मानना है कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए, भाजपा को भी उन चुनावों में अकाली दल के सहयोग की ज़रूरत है, इसीलिए भाजपा राज्य इकाई के नेताओं को समझा लिया गया है. 'मानो एकछत्र राज' अकाली दल के इतिहास में पिता-पुत्र का एक ही मंत्रिमंडल में होना अभूतपूर्व घटना है, पर भारत के अन्य राज्यों में भी ऐसा शायद एक-आध उदाहरण ही होगा. पंजाब की राजनीति से परिचित लोगों का कहना है कि अकाली दल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि एक ही परिवार का पार्टी और सरकार में मानो एकछत्र राज हो. इससे पहले अकाली दल में कई प्रभावशाली और आधार वाले नेता रहे हैं और नेतृत्व में काफ़ी हद तक भागीदारी की परंपरा रही है. राजनाथ, वसुंधरा मौजूद ग़ौरतलब है कि लगभग एक वर्ष पहले सुखबीर बादल को शिरोमणि अकाली दल का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. अमरीका में उच्च शिक्षा पाने वाले 47 वर्षीय सुखबीर ने वहाँ से एमबीए किया था और चरमपंथ के दौर के ख़त्म होने के बाद राजनीति में कूद पड़े थे. जहाँ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद थे, वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और राज्य इकाई के नेता भी उपस्थित थे. | इससे जुड़ी ख़बरें सुप्रीम कोर्ट का पंजाब सरकार को नोटिस26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच होगी: बादल10 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मक्कड़ गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष23 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सदस्यता बचाने हाईकोर्ट पहुँचे अमरिंदर11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस महँगाई, बदली रणनीति के कारण हारी कांग्रेस27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा के ख़िलाफ़ सिख संगठनों के कड़े तेवर21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस अकाल तख़्त ने बंद का आह्वान किया20 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||