|
मालेगाँव हमारा आंतरिक मामला: एंटनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मालेगाँव विस्फोट के अभियुक्त लेफ़्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित के प्रत्यर्पण के सिलसिले में पाकिस्तान के बयान पर भारतीय रक्षा मंत्री एके एंटनी ने आपत्ति जताई है. एंटनी ने मंगलवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा, "इस मामले की जाँच आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) कर रहा है. ये हमारा आंतरिक मामला है. पाकिस्तान कैसे इस मामले से मतलब रख सकता है." ये पूछने पर कि पाकिस्तान ने कहा है कि वह समझौता एक्सप्रेस धमाके में कथित संलिप्तता के लिए कर्नल पुरोहित के प्रत्यर्पण की माँग कर सकता है, एके एंटनी ने कहा, "हमारी एजेंसियाँ इसके बारे में जाँच कर रही है. अंतिम परिणाम का इंतज़ार कीजिए. ये हमारी जवाबदेही है और हम ये कर रहे हैं." मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के बाद सेना की तैयारियों पर उठाए गए सवालों को बेबुनियाद बताते हुए उन्होंने कहा, "हमारी सशस्त्र सेनाएँ किसी तरह की चुनौती और किसी तरह के ख़तरे से निपटने के लिए तैयार है." भारतीय रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमापार से सैन्य गतिविधियों की ख़बरें मिली लेकिन वो ऐसी नहीं थी कि घबराया जा सके. उनका कहना था, "इस समय हम कूटनीतिक प्रयासों पर ज़ोर दे रहे हैं लेकिन सेना की सतर्कता में कमी का कोई सवाल ही नहीं है." पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठनों की ओर से कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर उनका कहना था, "आतंकवाद का कश्मीर से कोई लेना-देना नहीं है जो भारत का अभिन्न अंग है. हम कश्मीर के मामले में किसी का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करेंगे." | इससे जुड़ी ख़बरें 'दुनिया की नज़र है पाकिस्तान पर'20 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मालेगांव मामले में चार्जशीट दायर20 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'समझौता के संदिग्धों की मांग होगी'19 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'जानकारी में अच्छे-ख़ासे सुराग़'17 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कसाब की पुलिस हिरासत बढ़ी19 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||