BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 जनवरी, 2009 को 13:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गणतंत्र दिवस परेड: हाथी नहीं रहा साथी
हाथी
पिछले तीन दशकों से सेना के परेड में हाथियों का इस्तेमाल होता रहा है
भारत की राजधानी दिल्ली में इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में पिछले 30 साल की परंपरा तोड़ते हुए हाथियों को शामिल नहीं किया जाएगा.

जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण अधिकारियों ने ऐसा निर्णय लिया है.

पिछले वर्ष परेड के दौरान दो हाथियों ने उपद्रव मचाया था जिस कारण सुरक्षा को लेकर भी चिताएँ जताई जा रही थीं.

तीन दशकों में ऐसा पहली बार होगा जब रंग-बिरंगे और सजे-धजे हाथी परेड में नहीं दिखेंगे.

 जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता पिछले चार वर्षों से हाथियों के इस्तेमाल पर रोक लगाने की माँग कर रहे थे
डी मोहंती, सैन्य मंत्रालय के प्रवक्ता

आम तौर पर बहादुरी के लिए जिन बच्चों को सम्मानित किया जाता है उन्हें इस परेड में हाथियों पर घूमाया जाता था.

हाथियों का उत्पात

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता डी मोहंती ने बीबीसी को बताया कि दो हाथियों ने जब पिछले वर्ष राष्ट्रपति के मंच के नज़दीक पहुँचने पर उत्पात मचाया था तबसे सुरक्षा को लेकर 'गंभीर' चिंताएँ जताई जा रही थी.

उन्होंने कहा, "साथ ही जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता पिछले चार वर्षों से हाथियों के इस्तेमाल पर रोक लगाने की माँग कर रहे थे. इन दोनों ही कारणों से सरकार ने इस वर्ष से हाथियों का इस्तेमाल नहीं करने का निर्णय लिया है."

परेड में शामिल हाथियों को दो हज़ार रुपए प्रति दिन प्रति हाथी के किराए पर परेड में शामिल किया जाता है और बहादुर बच्चे परेड के दौरान हाथी की सवारी करते हैं.

अधिकारियों का कहना है कि इस बार बच्चों को सेना की खुली जीप में ही घुमाया जाएगा.

उत्सवों के दौरान, ख़ास तौर पर केरल में, हाथियों के उत्पात के कारण पहले कई लोगों की मौत हो चुकी है.

भारतीय गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस के मौक़े पर दिल्ली में परेड का आयोजन
गणतंत्र दिवसगणतंत्र दिवस परेड
भारत के गणतंत्र दिवस पर निकली भव्य झाँकी की कुछ तस्वीरें.
इससे जुड़ी ख़बरें
आज़ाद भारत का घूमता आईना
13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
न उम्र की सीमा, न रोज़गार का बंधन
30 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
महावत को मिला हाथी की मौत का मुआवजा
21 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>