BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 जनवरी, 2009 को 04:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुंछ में भीषण गोलीबारी, मुठभेड़ जारी
जम्मू में सेना (फ़ाइल फ़ोटो)
हाल में पुलिस ने जम्मू से तीन जैशे मोहम्मद के चरमपंथियों को गिरफ़्तार करने का दावा किया था
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मंधार के घने जंगल में सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच 36 घंटे से मुठभेड़ चल रही है. भीषण गोलीबारी चल रही है और ग्रेनड दागे गए हैं. और सुरक्षा बलों ने इलाक़े की घेराबंदी कर रही है.

भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेख के पास स्थिति इस इलाक़े में सुरक्षा बलों को आगे बढ़ने में ख़ासी मुश्किल आ रही है. ये स्पष्ट नहीं है कि चरमपंथी इस जगह पर क्या कर रहे थे. सुरक्षा बलों को आशंका है कि जैशे मोहम्मद के स्थानीय कमांडर अबू दाऊद अब भी वहाँ फँसे हुए हैं.

बीबीसी की जम्मू संवाददाता बीनू जोशी के अनुसार मुठभेड़ के दौरान अब तक चार चरमपंथियों और दो सैन्य कर्मचारियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

 मुठभेड़ अभी भी जारी है. सुरक्षा बलों ने इलाक़े को घेर रखा है. फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि वहाँ कितने चरमपंथी है
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कमल सैनी

राजौरी रेंज के पुलिस डीआईजी कमल सैनी ने कहा है - "मुठभेड़ अभी भी जारी है. सुरक्षा बलों ने इलाक़े को घेर रखा है. फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि वहाँ कितने चरमपंथी है.."

इससे पहले भारतीय थल सेना की उत्तरी कमांड के प्रवक्ता कर्नल डीके कचारी का कहा था, "सेना ने जगंल में छिपे चार चरमपंथियों को मार दिया है. दो सैनिक भी मारे गए हैं. एक सुरक्षाकर्मी का शव मिल गया है जबकि दूसरे शव की तलाश जारी है."

जो सैनिक मारे गए हैं उनके नाम - सूबेदार राकेश कुमार और नायक एपी सिंह बताए गए हैं.

मुंबई हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच नियंत्रण रेखा के नज़दीक चल रही मुठभेड़ को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

 सेना ने जगंल में छिपे चार चरमपंथियों को मार दिया है. दो सैनिक भी मारे गए हैं. एक सुरक्षाकर्मी का शव मिल गया है जबकि दूसरे शव की तलाशद जारी है
कर्नल डीके कचारी

समाचार एजेंसियों के अनुसार सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को कहा था कि उन्हें घटनास्थल के पास जंगल से दो पिस्तौल और 50 कारतूस बरामद हुए.

ग़ौरतलब है कि बारह दिसंबर को जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने जम्मू के एक होटल से पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन जैशे मोहम्मद के तीन चरमपंथियों को गिरफ़्तार करने का दावा किया था.

पुलिस का कहना था कि गिरफ़्तार चरमपंथियों की योजना जम्मू में आत्मघाती हमला करने की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर बैठक
08 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
तीन बंधक और तीनों चरमपंथी मारे गए
27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
विस्फोटकों के साथ छात्रा गिरफ़्तार
08 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'संघर्षविराम पर विचार को तैयार हैं'
06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>