|
विस्फोटकों के साथ छात्रा गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने पुंछ ज़िले में एक छात्रा को विस्फोटकों के साथ गिरफ़्तार किया है. छात्रा के पास से आठ हथगोले और ग्रेनेड लॉंचर बरामद होने को पुलिस एक बड़ी सफलता बता रही है. जम्मू में शायद ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी छात्रा को चरमपंथी गतिविधियों के मामले में गिरफ़्तार किया गया है. नाहिदा अल्ताफ़ नाम की यह लड़की जम्मू के एक निजी कॉलेज में 'लॉ' की पढ़ाई कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि उसे पहले ही सूचना मिल चुकी थी कि नाहिदा विस्फोटकों के साथ पुंछ से जम्मू जा रही हैं. इस सूचना के आधार पर टांडा के निकट विशेष तलाशी चौकी लगाई गई थी और नाहिदा को बस से गिरफ़्तार कर लिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामेल की जाँच शुरू कर दी है. कुछ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नाहिदा के साथ उसका एक साथी भी पकड़ा गया है. हिज़्बुल मुजाहिदीन का हाथ? पुलिस का आरोप है कि दोनों को श्रीनगर जाना था जहाँ ये हथियार किसी अन्य व्यक्ति को सौंपे जाने थे. पुलिस अधिकारियों ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि नाहिदा को ये हथियार और विस्फोटक 'हिज़्बुल मुजाहिदीन के चरमपंथी अल्ताफ़ भाई ने दिए थे.' पिछले एक महीने में लगभग 12 महिलाओं को चरमपंथी गतिविधियों के सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया है लेकिन किसी कॉलेज छात्रा की गिरफ़्तारी का यह पहला मामला है. | इससे जुड़ी ख़बरें मेजर जनरल के ख़िलाफ़ जाँच07 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'संघर्षविराम पर विचार को तैयार हैं'06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हिज़्ब के कमांडर को मारने का दावा01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस एंटनी ने बांदीपुरा की रिपोर्ट माँगी29 जून, 2007 | भारत और पड़ोस जम्मू में 'तीन चरमपंथी मारे गए' 28 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर के लिए दो समितियाँ24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||