|
पुंछ में मुठभेड़ जारी, दो सैनिक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाक़े में सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच दूसरे दिन जारी मुठभेड़ में दो सैन्य कर्मचारी मारे गए है. समाचार एजेंसियों के अनुसार पुंछ इलाक़े में नियंत्रण रेखा के पास चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबल कम से कम चार चरमपंथियों के साथ संघर्ष कर रहे हैं. जो सैनिक मारे गए हैं उनके नाम - सूबेदार राकेश कुमार और नायक एपी सिंह बताए गए हैं. समाचार एजेंसियों के अनुसार सेना को शक़ है कि चरमपंथियों में जैशे मोहम्मद के स्थानीय कमांडर अबू दाऊद भी शामिल हैं. ग़ौरतलब है कि मुंबई हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच नियंत्रण रेखा के नज़दीक ये मुठभेड़ चल रही है. प्राप्त सूचनाओं से पता चला है कि सुरक्षाबलों ने इलाक़े को घेर रखा है और भीषण गोलीबारी चल रही है. समाचार एजेंसियों के अनुसार सुरक्षाबलों ने कहा है कि उन्हें घटनास्थल के पास नानगाली जंगल से से दो पिस्तौल और 50 कारतूस बरामद हुए हैं. बारह दिसंबर को जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने जम्मू के एक होटल से पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन जैशे मोहम्मद के तीन चरमपंथियों को गिरफ़्तार करने का दावा किया था. पुलिस का कहना था कि गिरफ़्तार चरमपंथियों की योजना जम्मू में आत्मघाती हमला करने की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर बैठक08 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस तीन बंधक और तीनों चरमपंथी मारे गए27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू में मुठभेड़ ख़त्म, तीनों चरमपंथी मरे27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस विस्फोटकों के साथ छात्रा गिरफ़्तार08 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'संघर्षविराम पर विचार को तैयार हैं'06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||