|
गुवाहाटी में तीन धमाके, पाँच मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम की राजधानी गुवाहाटी में हुए तीन सिलसिलेवार धमाकों में कम से कम पाँच लोग मारे गए हैं और 51 घायल हुए हैं. भीड़भाड़ वाले इलाक़ों में हुए ये धमाके केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम के आगमन से ठीक पहले हुए. पहला विस्फोट बिरुबारी में हुआ जहाँ तीन लोग घायल हो गए. भूतनाथ इलाक़े में साइकल पर रखे विस्फोटक के फटने से चार लोग घायल हो गए. पी चिदंबरम को इसी रास्ते से होकर गुजरना था. तीसरा धमाका भंगागढ़ में बिग बाज़ार के शो रुम के बाहर हुआ. इससे पहले शाम को नगर निगम के दफ़्तर में कूड़ेदानी में हुए विस्फोट में तीन लोग घायल हुए थे. असम के पुलिस महानिदेशक जीएम श्रीवास्तव ने कहा, "हम ये कह सकते हैं कि इसके पीछे अल्फ़ा का हाथ है. अल्फ़ा के कुछ सदस्य शहर में घुस आए थे." उन्होंने दावा किया कि पुलिस की चुस्ती के कारण ही बड़ै पैमाने पर नुकसान पहुँचाने की मंशा कारगर नहीं हो पाई. हालाँकि भूतनाथ इलाक़े में साइकल पर रखे बम में हुए विस्फोट में उन्होंने सतर्कता की कमी स्वीकार की. साल का पहला दिन होने का ज़िक्र करते हुए जीएम श्रीवास्तव ने कहा कि चरमपंथी इस तरह के दिनों का इस्तेमाल करते हैं. पिछले 30 अक्तूबर को ही गुवाहाटी और आस-पास के इलाक़ों में कई विस्फोट हुए थे जिनमें 70 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें जेल तोड़कर तीन को आज़ाद कराया11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम में ट्रेन में धमाका, तीन मारे गए02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम धमाके: भूटानी नागरिक गिरफ्तार12 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस उल्फ़ा और एनडीएफबी पर प्रतिबंध बढ़ा12 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||