|
गुवाहाटी में तीन धमाके, पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम के प्रमुख शहर गुवाहाटी में तीन धमाके हुए हैं. धमाके में कम से कम पाँच लोग मारे गए हैं और 26 घायल हैं. स्थानीय पत्रकार दिगज्योति लहकर ने असम के पुलिस महानिदेशक जीएम श्रीवास्तव के हवाले से यह जानकारी दी है. घायलों में चार की हालत गंभीर है. पहला धमाका बीरूबारी इलाक़े में हुआ. दूसरा भूतनाथ और तीसरा धमाका भंगागढ़ में हुआ. घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ये धमाके ऐसे समय हुए हैं जब केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम कुछ घंटों बाद वहाँ पहुँचने वाले थे. पिछले साल अक्तूबर में असम के चार शहरों में कई धमाके हुए थे, जिनमें 77 लोगों की मौत हो गई थी. गुवाहाटी के पुलिस उप महानिरीक्षक जीपी सिंह ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि उन्हें धमाकों में विद्रोही संगठन उल्फ़ा का हाथ होने का संदेह है. लेकिन अभी तक किसी संगठन ने इन धमाकों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. | इससे जुड़ी ख़बरें जेल तोड़कर तीन को आज़ाद कराया11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम में ट्रेन में धमाका, तीन मारे गए02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस असम धमाके: भूटानी नागरिक गिरफ्तार12 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस उल्फ़ा और एनडीएफबी पर प्रतिबंध बढ़ा12 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||