|
जम्मू कश्मीर में 60 फ़ीसदी मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित राज्य जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में बुधवार को 60 फ़ीसदी मतदान होने की ख़बर है. मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा. कहीं से भी किसी तरह की हिंसा की ख़बर नहीं मिली है. इस चरण में राज्य के पाँच ज़िलों के 16 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए. इनमें से दस सीटें कश्मीर घाटी और छह सीटें जम्मू क्षेत्र में थीं. इस चरण में राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद अनंतनाग और ग़ुलाम नबी आज़ाद भद्रवाह विधानसभा सीट से उम्मीदवार थे. अनंतनाग में कुछ मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया था. इसलिए वहाँ मतदान काफ़ी कम हुआ लेकिन अन्य जगह कहीं अधिक तो कहीं बहुत अधिक मतदान हुआ. विरोध-प्रदर्शन अनंतनाग कस्बे में कुछ चुनाव विरोधी प्रदर्शन भी हुए और प्रदर्शनकारियों ने कश्मीर की आज़ादी के समर्थन में नारे लगाए. किमोह विधानसभा क्षेत्र के होमसैलीबग के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर किसी उत्सव जैसा माहौल था. वहाँ बने मतदान केंद्र के बाहर सैकड़ों पुरुष और महिलाएँ वोट डालने के लिए लाइन लगाकर खड़े थे. इन लोगों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया. कुछ इसी तरह का दृश्य अन्य मतदान केंद्रों पर भी देखा गया. बिजबेहरा के एक मतदान केंद्र के बाहर खड़े गुलज़ार अहमद ने कहा, "चरमपथियों के डर से पिछली बार विधानसभा चुनाव में हममें से कई लोगों ने मतदान नहीं किया था लेकिन इसबार ऐसा कोई डर नहीं है. इसलिए बड़ी संख्या में लोग वोट डाल रहे हैं." कई अन्य मतदाताओं का कहना था कि हम ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए मतदान कर रहे हैं जो हमरी रोज़मर्रा की समस्याओं को उठा सके. मतदान केंद्रों पर मिले मतदातओं से अधिकांस ने बेरोज़गारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. सभी मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक सुरक्षा बलों के जवान तैनात किए गए थे. मतदान के पिछले पाँच चरणों की ही तरह इस बार भी राज्य की ग्रिष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में कर्फ़्यू लगा रहा. चरमपंथी समूहों की अपील के बाद आज घाटी में कुछ जगह बंद देखा गया. चरमपंथी विधानसभा चुनाव का विरोध कर रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत प्रशासित कश्मीर में ढीला प्रचार10 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर में पहले चरण की तैयारी16 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सुरक्षा के बीच जम्मू कश्मीर में मतदान17 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर में तीसरे चरण का मतदान30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'हमारा काम कश्मीर तक ही सीमित'04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर में छठे चरण का मतदान17 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||