BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 17 दिसंबर, 2008 को 17:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जम्मू कश्मीर में 60 फ़ीसदी मतदान

लाइन में खड़े लोग (फ़ाइल फ़ोटो)
छठवें चरण के मतदान के लिए लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुँचें थे
भारत प्रशासित राज्य जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में बुधवार को 60 फ़ीसदी मतदान होने की ख़बर है.

मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा. कहीं से भी किसी तरह की हिंसा की ख़बर नहीं मिली है.

इस चरण में राज्य के पाँच ज़िलों के 16 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए. इनमें से दस सीटें कश्मीर घाटी और छह सीटें जम्मू क्षेत्र में थीं.

इस चरण में राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद अनंतनाग और ग़ुलाम नबी आज़ाद भद्रवाह विधानसभा सीट से उम्मीदवार थे.

अनंतनाग में कुछ मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया था. इसलिए वहाँ मतदान काफ़ी कम हुआ लेकिन अन्य जगह कहीं अधिक तो कहीं बहुत अधिक मतदान हुआ.

विरोध-प्रदर्शन

अनंतनाग कस्बे में कुछ चुनाव विरोधी प्रदर्शन भी हुए और प्रदर्शनकारियों ने कश्मीर की आज़ादी के समर्थन में नारे लगाए.

किमोह विधानसभा क्षेत्र के होमसैलीबग के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर किसी उत्सव जैसा माहौल था.

वहाँ बने मतदान केंद्र के बाहर सैकड़ों पुरुष और महिलाएँ वोट डालने के लिए लाइन लगाकर खड़े थे. इन लोगों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया. कुछ इसी तरह का दृश्य अन्य मतदान केंद्रों पर भी देखा गया.

 चरमपथियों के डर से पिछली बार विधानसभा चुनाव में हममें से कई लोगों ने मतदान नहीं किया था लेकिन इसबार ऐसा कोई डर नहीं है. इसलिए बड़ी संख्या में लोग वोट डाल रहे हैं
गुलज़ार अहमद, मतदाता

बिजबेहरा के एक मतदान केंद्र के बाहर खड़े गुलज़ार अहमद ने कहा, "चरमपथियों के डर से पिछली बार विधानसभा चुनाव में हममें से कई लोगों ने मतदान नहीं किया था लेकिन इसबार ऐसा कोई डर नहीं है. इसलिए बड़ी संख्या में लोग वोट डाल रहे हैं."

कई अन्य मतदाताओं का कहना था कि हम ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए मतदान कर रहे हैं जो हमरी रोज़मर्रा की समस्याओं को उठा सके.

मतदान केंद्रों पर मिले मतदातओं से अधिकांस ने बेरोज़गारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया.

सभी मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक सुरक्षा बलों के जवान तैनात किए गए थे.

मतदान के पिछले पाँच चरणों की ही तरह इस बार भी राज्य की ग्रिष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में कर्फ़्यू लगा रहा.

चरमपंथी समूहों की अपील के बाद आज घाटी में कुछ जगह बंद देखा गया. चरमपंथी विधानसभा चुनाव का विरोध कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर: मुद्दे
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में मुख्यधारा के दलों ने क्या वादे किए और मुद्दे उठाए?
वोट डालता मतदातापति से वफ़ादारी..
परवीन को भारत से लगाव, लेकिन पति के प्यार ने वोट न डालने पर मजबूर किया.
इससे जुड़ी ख़बरें
जम्मू कश्मीर में पहले चरण की तैयारी
16 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
जम्मू कश्मीर में तीसरे चरण का मतदान
30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'हमारा काम कश्मीर तक ही सीमित'
04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
जम्मू कश्मीर में छठे चरण का मतदान
17 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>