|
गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री बने | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ राज्य के राज्यपाल एसके सिंह ने दिलाई. फ़िलहाल केवल अशोक गहलोत ने ही शपथ ली है और उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के नाम बाद में घोषित किए जाएँगे. राजस्थान विधानसभा चुनावों में कुल 200 सीटों में कांग्रेस को 96 सीटें मिली हैं जबकि उसकी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी को 78 सीटें मिली हैं. इस तरह कांग्रेस को बहुमत बनाए रखने के लिए पाँच और विधायकों का समर्थन पाए रखना ज़रूरी है. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में पिछले कुछ दिन तक चली ख़ींचतान के बाद गहलोत को मुख्यमंत्री बनाने का फ़ैसला हुआ था. गहलोत 57 वर्ष के हैं और वर्ष 1998 से 2003 तक राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्हें ख़ासा राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव है और साफ़ छवि वाले माने जाते ये नेता केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य भी रह चुके हैं. पर्यवेक्षकों का मानना है कि राजस्थान में सरकार चलाने में गहलोत को अपनी ही पार्टी में मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे शीशराम ओला, सीपी जोशी और परसराम मादरना जैसे नेताओं से विरोध का सामना करना पड़ सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें विधानसभा चुनाव: सत्ता का सेमीफ़ाइनल 09 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जीत से उत्साहित है कांग्रेस09 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस राजस्थान में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश में भाजपा को बहुमत08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||