|
गहलोत होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होंगे. राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री पद को लेकर वहाँ खींचतान चल रही थी. कांग्रेस के संभावित मुख्यमंत्रियों में अशोक गहलोत, शीशराम ओला, गिरिजा व्यास, कर्नल सोनाराम चौधरी जैसे नेताओं के नाम सामने आ रहा था लेकिन अब अशोक गहलोत के नाम पर मुहर लग गई है. राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 96 सीटें मिली हैं और बहुमत के लिए उसे पाँच और विधायकों के समर्थन की आवश्यकता पड़ेगी. राजस्थान में वर्ष 1998 से 2003 तक कांग्रेस सत्ता में रही थी और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे. अब दोबारा वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने छह सीटें हासिल की है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को तीन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को एक सीट मिली है. जनता दल (यू) ने भी एक सीट हासिल की है. समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली है. जबकि निर्दलीय के खाते में 14 सीटें आई हैं. इससे पहले राजस्थान में भाजपा सत्ता में थी और मुख्यमंत्री का पद वसुंधरा राजे के पास था. | इससे जुड़ी ख़बरें विधानसभा चुनाव: सत्ता का सेमीफ़ाइनल 09 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जीत से उत्साहित है कांग्रेस09 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस राजस्थान में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश में भाजपा को बहुमत08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||