BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 दिसंबर, 2008 को 13:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दोनों दलों की नपी तुली प्रतिक्रिया
चुनाव
कांग्रेस ने दिल्ली में मिली जीत को विकास के कामों क नतीजा कहा है
अगले साल यानी 2009 में होने वाले आम चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों में अपनी जीत और हार पर नपी-तुली प्रतिक्रयाएँ दी है.

कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल ने तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत पर खुशी तो जाहिर की लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी की हार पर उन्हें निराशा है.

वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की बढ़त के बावजूद पार्टी के प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में पार्टी को मिली हार से उन्हें दुख है.

किसने क्या कहा

दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार शीला दीक्षित ने अपनी जीत का सेहरा दिल्लीवासियों के सिर बाँधते हुए कहा, "हमने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा और लोगों ने हमें जीत दिलाई."

वहीं राजस्थान में हार चुकी भाजपा की वसुंधरा राजे का कहना था, "जनता का वोट है और जनता हमेशा चतुराई से वोट करती है. मैं जनता का जनादेश स्वीकार करूंगी."

चुनाव
भाजपा ने दिल्ली में मिली हार पर निराशा व्यक्त किया है

मध्य प्रदेश में मिली जीत को भाजपा कार्यकर्ताओं को समर्पित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने संवाददाताओं को बताया, "हमने विकास और लोक कल्याण के मुद्दे पर चुनाव लड़ा और जनता ने हमें जीत दिलाई. यह बीजेपी संगठन की जीत है उसकी नीतियों की जीत है."

छतीसगढ़ में भाजपा के रमण सिंह ने जीत के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, "कांग्रेस ने जो भ्रम फैलाने का काम किया था उसे छतीसगढ़ की जनता ने नकारा है. छतीसगढ़ की जनता ने पार्टी के विकास के काम को सराहा है."

दिल्ली में मिली अप्रत्याशित हार के बारे में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार वीके मल्होत्रा ने बताया, "सभी सीटों पर परिणाम आने के बाद ही हम परिणामों पर टिप्पणी करने की स्थिति में होगें. हमारा अनुमान यह नहीं था कि कांग्रेस 40 सीट जीतेगी."

भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने दिल्ली में मिली पार्टी की हार स्वीकारते हुए कहा कि यह चौंकाने वाला परिणाम हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
दिल्ली में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत
08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
राजस्थान में बढ़त, बहुमत नहीं
08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मिजोरम:कांग्रेस का बेहतरीन प्रदर्शन
08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
विधानसभा चुनाव नतीजों पर एक नज़र
08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मध्य प्रदेश चुनाव के रुझान और परिणाम
08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>