BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 दिसंबर, 2008 को 08:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आलाकमान फ़ैसला करेगाः देशमुख
विलासराव देशमुख
इस्तीफ़े का दबाव पार्टी के भीतर भी है
मुंबई में हुए हमलों के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख पर बढ़ रहे इस्तीफ़े के दबाव बीच उन्होंने कहा है कि इस्तीफ़े की पेशकश वे पहले ही कर चुके हैं और अब इस पर आलाकमान फ़ैसला करेगा.

सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए देशमुख ने कहा, "मैंने शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में इस्तीफ़े की पेशकश की थी. आलाकमान जो भी फ़ैसला करेगा वह मुझे मंज़ूर होगा."

उधर दिल्ली में रक्षामंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि विलासराव देशमुख ने इस्तीफ़े का प्रस्ताव किया है और इस पर विचार विमर्श जारी है.

उनका कहना था कि इस संबंध में सहयोगी दलों से भी चर्चा हो रही है और एक दो दिनों में इसका फ़ैसला होने की संभावना है.

सुरक्षा काउंसिल

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री के इस्तीफ़ा दे दिया है और महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है.

फिर वे यह कहने से नहीं चूके कि जब संसद पर हमला हुआ तब तो गृहमंत्री ने इस्तीफ़ा नहीं दिया था और न गुजरात में हुए हमलों के बाद वहाँ के मुख्यमंत्री ने इस्तीफ़ा दिया था, तो इस बार इस्तीफ़ों का शोर क्यों मचाया जा रहा है.

 मैंने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में इस्तीफ़े की पेशकश की थी. आलाकमान जो भी फ़ैसला करेगा वह मुझे मंज़ूर होगा
विलासराव देशमुख, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि मुंबई हमलों के बाद महाराष्ट्र की सुरक्षा के मद्देनज़र सुरक्षा कांउसिल बनाई जाएगी और मछुआरों को मास्टर कार्ड दिया जाएगा.

देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने हमलों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पाटिल ने अपने इस्तीफ़े में सिर्फ़ इतना लिखा है-'मैं अपने पद से इस्तीफ़ा देता हूँ.'

सोमवार को भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल मुंबई जाएंगी और जेजे अस्पताल में हमलों में घायल हुए लोगों से मिलेंगी.

माना जा रहा है कि राष्ट्रपति का दौरा समाप्त होने के बाद ही विलासराव देशमुख के इस्तीफ़े पर कोई फ़ैसला होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
विलासराव देशमुख पर इस्तीफ़े का दबाव
01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
शिवराज पाटिल ने इस्तीफ़ा सौंपा
30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
चरमपंथी त्रासदी के बाद डर और हताशा
30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>