BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 नवंबर, 2008 को 13:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जम्मू-कश्मीर: तीसरे चरण में ख़ासा मतदान
कश्मीर में मतदान (फ़ाइल फ़ोटो)
मतदाताओं के उत्साह ने विश्लेलषकों को चौंकाया
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण में रविवार दोपहर तक लगभग 44 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान शाम को बंद हो चुका है लेकिन कुल मतदान के आंकड़े अभी आने बाक़ी हैं. इस चरण में कुपवाड़ा ज़िले की पाँच सीटों पर वोट डाले गए.

इन पाँच सीटों पर 71 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जो अब तक के चुनावी इतिहास में वहाँ से उम्मीदवारों की ये सबसे बड़ी संख्या है.

अलगाववादी गुटों ने चुनाव बहिष्कार का नारा दिया और अपने समर्थकों से कुपवाड़ा मार्च में शामिल होने की अपील की.

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में सात चरण में मतदान हो रहा है. इससे पहले हुए दो चरणों के मतदान में लोगों में ख़ासा जोश देखा गया था.

मतदान के कुल आँकड़े आने बाक़ी

समाचार एजेंसियों के अनुसार प्रारंभिक आकलन के मुताबिक तीसरे चरण में दोपहर दो बजे तक लगभग 44 प्रतिशत मतदान हुआ. . जब सभी मतदान केंदों से रिपोर्ट मिलती है तो मतदान के इस प्रतिशत में मामूली बदलाव हो सकता है.

कुपवाड़ा में दोपहर दो बजे तक सबसे ज़्यादा 55 प्रतिशत मतदान होने की ख़बर मिली थी.

सुरक्षा इंतज़ाम
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे और बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन का कहना है कि वहाँ चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी दिखाई पड़े.

इससे पहले विधानसभा के लिए दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं और दोनों ही चरणों में मतदाताओं में ख़ासा उत्साह दिखा है.

अल्ताफ़ हुसैन का कहना है कि कुपवाड़ा के सभी विधानसभाओं में ठंड के बावजूद सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुँच गए थे.

उनका कहना है कि एक जगह से छोटे प्रदर्शन की ख़बर मिली है. उन्होंने बताया है कि हालंकि कुपवाड़ा में चुनाव हैं लेकिन सुरक्षा की वजह से श्रीनगर में कर्फ़्यू जैसा माहौल है.

पिछले दो चरणों मे उत्साह

जम्मू कश्मीर में पहले चरण में 55 फ़ीसदी और दूसरे चरण में 65 फ़ीसदी से अधिक मतदान हुआ था.

इस चरण में कुपवाड़ा ज़िले की करना, कुपवाड़ा, लोबाब, हंदवाड़ा और लंगेट में मतदान हुआ.

इस चरण के लिए भी चुनाव प्रचार आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा है.

कुपवाड़ा तीन ओर से पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से जुड़ा हुआ है और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. चुनाव आयोग ने 448 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया है.

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए आयोग ने 11 ज़ोनल और 31 क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है.

मतदान की तैयारीचुनावी इतिहास...
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में 1947 से अब तक के चुनाव और नतीजे...
जम्मू-कश्मीर: मुद्दे
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में मुख्यधारा के दलों ने क्या वादे किए और मुद्दे उठाए?
मुफ़्तीस्वशासन का नारा...
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का इतिहास और 2008 में 'स्वशासन' का नारा.
फ़ारूक़'बेरोज़गारी है समस्या..'
नेशनल कॉन्फ़्रेंस का इतिहास और 2008 विधानसभा चुनाव में किए गए वादे..
मीरवाइज़ और महबूबाकुछ कश्मीरी चेहरे...
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के कुछ प्रमुख नेता..
इससे जुड़ी ख़बरें
दूसरे चरण के मतदान से पहले हिंसा
22 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
कश्मीर में चुनाव टालने से इनकार
15 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>