|
अमरीकी दूतावास के पास धमाका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित अमरीकी दूतावास के नज़दीक एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने हमला किया है. प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस हमले में कम से कम एक आम नागरिक की मौत हो गई है. हालांकि एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस हमले में और लोग भी मारे गए हैं. ख़बरों के मुताबिक भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद अमरीकी दूतावास के प्रवेश द्वार से क़रीब 200 मीटर दूर ही हमलावर ने धमाका कर दिया. काबुल के पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब सालंगी का कहना है कि इस धमाके में एक आदमी की मौत हो गई है और छह लोग घायल हो गए हैं. हालांकि काबुल शहर के अपराधिक मामलों की जाँच के प्रमुख अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि इस हमले में चार लोग मारे गए हैं. हाल के महीनों में अफ़ग़ानिस्तान में विदेशी सुरक्षा बलों और अधिकारियों की सुरक्षा एक चिंता का विषय बनी हुई है. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक दूतावास में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और धमाके के समय अमरीकी और अन्य विदेशी लोग दूतावास के अंदर जा रहे थे. ग़ौरतलब है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के हमले हाल के महीनों में बढ़े हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें काबुलः आत्मघाती हमले में तीन घायल22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस आत्मघाती बम हमला: आठ मरे, 70 घायल13 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान मंत्रालय में आत्मघाती हमला30 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस काबुलः दो विदेशी नागरिकों की हत्या26 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस नैटो के हमले में 'आम नागरिक' मारे गए16 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान से बातचीत की हिमायत07 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||