BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 अक्तूबर, 2008 को 07:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फिर भावुक हुए सोमनाथ चटर्जी
सोमनाथ चटर्जी
परमाणु समझौते के मसले पर पद छोड़ने से इनकार के बाद सीपीएम ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था
कम्युनिस्ट पार्टियों के अपने पुराने साथियों के साथ हुई तकरार के बाद लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी एक बार फिर भावुक हो गए और कहा कि वे पद छोड़ने को तैयार हैं.

उन्होंने भावुकता भरी नाराज़गी से कहा कि स्पीकर के अधिकार को बार-बार चुनौती दी जा रही है और यदि सदस्य चाहें तो वे तत्काल पद छोड़कर जाने को तैयार हैं.

इसके बाद उन्होंने उड़ीसा और कर्नाटक में ईसाई समुदाय पर हुए हमलों के मामले में चल रही चर्चा के दौरान आसंदी पर रहने से इनकार कर दिया और उपाध्यक्ष को वहाँ बुलाकर सदन से चले गए.

बाद में वासुदेव आचार्य ने चर्चा शुरु की लेकिन भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल के सदस्यों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

यह पहली बार नहीं है जब सदस्यों के साथ हुई तकरार के बाद सोमनाथ चटर्जी भावुक होकर उखड़ गए हों. इससे पहले भी एकाधिक बार वे पद छोड़ने की चेतावनी दे चुके हैं.

मामला

शुक्रवार को जब अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने सीपीएम के वासुदेव आचार्य को अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों के मामले में धारा 193 के तहत चर्चा शुरु करने के लिए आमंत्रित किया तो उन्होंने इस बात पर आपत्ति दर्ज करवाई की वे चाहते थे कि इस पर कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा होती.

उनका कहना था कि उड़ीसा और कर्नाटक में जिस तरह से ईसाइयों पर हमले हुए हैं उस पर दुनिया के कई देशों में चर्चा हुई है.

उनका कहना था, "अफ़सोस की बात है कि हम इस सदन की कार्रवाई रोककर इस पर चर्चा नहीं कर पा रहे हैं."

 यह (अध्यक्षता का काम) प्रताड़ना बनता जा रहा है
सोमनाथ चटर्जी

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे इस बात से सहमत हैं कि यह मामला गंभीर है और इस पर कार्य स्थगन प्रस्ताव भी दिया गया था लेकिन सदन में बनी सर्वसम्मति के आधार पर धारा 193 के तहत की चर्चा करवाने का निर्णय लिया गया है.

इस पर जब वासुदेव आचार्य के साथ सीपीआई के गुरुदास दासगुप्ता भी खड़े होकर आपत्ति दर्ज करवाने लगे.

सोमनाथ चटर्जी का कहना था कि पिछले चार-पाँच दिनों में ऐसा अवसर ही नहीं मिला जिसमें इस पर चर्चा हो सकती.

जब गुरुदास दासगुप्ता ने लोकसभा नियमावली का हवाला देकर कहा कि कार्यस्थगन पर चर्चा को सरकार की आपत्ति के बाद ही रोका जा सकता है और यदि सरकार चाहती है कि इस पर कार्य स्थगन के ज़रिए चर्चा न हो तो उसे ऐसा सामने आकर कहना चाहिए.

लेकिन इस पर सोमनाथ चटर्जी ने कहा कि चर्चा के लिए लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति ज़रुरी है और उन्होंने इसकी इजाज़त नहीं दी है.

इसके बाद वे भावुक हो गए और कहा कि आसंदी के अधिकारों पर जानबूझकर सवाल उठाए जा रहे हैं और अगर सदस्य चाहें तो वे तत्काल पद छोड़कर जाने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा, "यह (अध्यक्षता का काम) प्रताड़ना बनता जा रहा है."

इसके बाद उन्होंने लोकसभा उपाध्यक्ष को आसंदी पर आने के लिए कहा और इस चर्चा के दौरान आसंदी पर न रहने की इच्छा ज़ाहिर की.

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी सदस्यों के शोरशराबे से वे परेशान हो गए थे और जब बीजू जनता दल के सदस्य तथागत सत्पथी ने कहा कि वे आसंदी का सम्मान करते हैं तो उन्होंने कहा का, "यह भी एक ख़बर है कि संसद का कोई सदस्य आसंदी का सम्मान करता है."

सोमनाथसोमनाथ: करारा जवाब
लोकसभा अध्यक्ष ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वे अपने पद से इस्तीफ़ा नहीं देंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
सोमनाथ ने सीपीएम को आड़े हाथों लिया
01 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
यूपीए आया सोमनाथ के समर्थन में
24 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सोमनाथ चटर्जी पार्टी से निष्कासित
23 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सोमनाथ ने लगाई सांसदों को फटकार
28 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
ममता ने उपाध्यक्ष पर कागज़ात फेंके
04 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
सोमनाथ लोकसभा अध्यक्ष बने
04 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>