BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एलटीटीई समर्थक नेता वाइको गिरफ़्तार
वाइको
वाइको को एलटीटीई के समर्थन में भाषण देने के कारण गिरफ़्तार किया गया
तमिलनाडु के राजनीतिक दल एमडीएमके के महासचिव वाइको को श्रीलंका को प्रतिबंधित तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई के समर्थन में भाषण देने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है.

उन्होंने कुछ दिन पहले तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयोजित एक रैली में श्रीलंका में तमिलों पर हो रहे हमलों का विरोध और एलटीटीई का समर्थन किया था.

समाचार माध्यमों के अनुसार गिरफ़्तारी के बाद वाइको ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार तमिलों के ख़िलाफ़ श्रीलंका की सरकार को हथियार मुहैया करा रही है.

समर्थन

उन्होंने कहा कि श्रीलंका के तमिलों के मुद्दे पर उनके रुख़ को कोई बदल नहीं सकता और अगर ज़रूरत पड़ी तो वह एलटीटीई के लिए हथियार भी ले जाएँगे.

 केंद्र सरकार तमिलों के ख़िलाफ़ श्रीलंका की सरकार को हथियार मुहैया करा रही है...श्रीलंका के तमिलों के मुद्दे पर कोई भी मेरा रुख़ बदल नहीं सकता
वाइको, महासचिव एमडीएमके

एलटीटीई का समर्थन करने के आरोप में वाइकों को तीसरी बार गिरफ़्तार किया गया है. उनके ऊपर पोटा भी लगाया गया था. जिसे एक समीक्षा समिति की सिफ़ारिश के बाद वापस ले लिया गया था.

वाइको की पार्टी एमडीएमके का इस समय तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी जयललिता की एआईएडीएमके के साथ गठबंधन है.

इस महीने की 17 तारीख़ को श्रीलंका में तमिलों पर हो रहे हमलों के विरोध में तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके के चौदह सांसदों ने संसद से अपना इस्तीफ़ा पार्टी अध्यक्ष करुणानिधि को सौंप दिया था.

इस्तीफ़ा देने वाले में सात केंद्र सरकार के मंत्री भी थे.

एलटीटीई के ख़िलाफ़ श्रीलंका की सेना के अभियान को रुकवाने के लिए डीएमके सांसदों ने 29 अक्तूबर की समय सीमा तय कर रखी है.

द्रमुक और अन्य तमिल पार्टियों के दबाव के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से बात कर कहा था कि वे यह सुनिश्चित करें कि एलटीटीई के साथ संघर्ष में तमिल न फँसें. उनकी सुरक्षा हो और उनके अधिकारों की रक्षा की जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
वाइको को ज़मानत मिली
03 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
वाइको ज़मानत पर रिहा
07 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
वाइको के ख़िलाफ़ लगे आरोप ख़ारिज
08 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
वाइको के ख़िलाफ़ पोटा के मामले वापस
10 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
वाइको गिरफ़्तार, फिर रिहा
15 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
वाइको ने जयललिता से हाथ मिलाया
04 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>