BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 अक्तूबर, 2008 को 14:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पश्चिम बंगाल के नाम टाटा की चिट्ठी
रतन टाटा
पश्चिम बंगाल के लोगों को संबोधित रतन टाटा की चिट्टी कोलकाता के प्रमुख अख़बारों में छपी
टाटा उद्योग समूह के प्रमुख रतन टाटा ने पश्चिम बंगाल के आम लोगों के नाम एक खुली चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने लोगों से कहा है कि या तो वे एक संपन्नता लानेवाली सरकार का साथ दें या फिर अपने प्रदेश को विनाशकारी राजनीति के मुँह में जाता हुआ देखते रहें.

रतन टाटा की ये खुली चिट्ठी कोलकाता के कुछ प्रमुख अख़बारों में प्रकाशित हुई ही जिसमें उन्होंने सिंगुर स्थित नैनो कार परियोजना से हाथ खींचने के अपने फ़ैसले पर सफ़ाई भी दी है.

रतन टाटा ने चिट्ठी में कहा है कि इस बात का निर्णय लोगों को करना है कि वे एक औद्योगिक और तकनीकी रूप से अतिविकसित वातावरण में शिक्षा और नौकरियाँ चाहते हैं या जैसा चला आ रहा है वैसे ही चलते रहने देना चाहते हैं.

उन्होंने चिट्ठी में कहा है,"उन्हें फ़ैसला करना है कि क्या वो बुद्धदेब भट्टाचार्य को क़ानून के शासन, आधुनिक बुनियादी व्यवस्था और औद्योगिक विकास के दम पर एक संपन्न राज्य बनाने देना चाहते हैं या ये चाहते हैं कि उनका राज्य टकराव की नकारात्मक राजनीति, आंदोलन, हिंसा और अराजकता की बलि चढ़ जाए."

 उन्हें फ़ैसला करना है कि क्या वो बुद्धदेब भट्टाचार्य को क़ानून के शासन, आधुनिक बुनियादी व्यवस्था और औद्योगिक विकास के दम पर एक संपन्न राज्य बनाने देना चाहते हैं या ये चाहते हैं कि उनका राज्य टकराव की नकारात्मक राजनीति, आंदोलन, हिंसा और अराजकता की बलि चढ़ जाए
रतन टाटा, चेयरमैन, टाटा समूह

रतन टाटा ने अपनी चिट्ठी में नैनो परियोजना की मुसीबतों के लिए तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी को ज़िम्मेदार ठहराया है और कहा है कि ममता बनर्जी और उनका समर्थन करनेवाले कुछ निहित स्वार्थी तत्वों और राजनीतिक दलों ने मिलकर नैनो परियोजना की राह में गंभीर रूकावटें खड़ी कर दीं.

उन्होंने लिखा है,"फ़ैक्ट्री लगाए जाने के दौरान कंपनी को परियोजना स्थल पर लगातार ज़बरदस्ती सहनी पड़ी, हिंसा की छिटपुट वारदातें हुईं, परिसर की दीवार तोड़ी गई, परियोजना स्थल से सामानों की चोरी हुई, कर्मचारियों, मज़दूरों और इस इलाके के आम लोगों को धमकाया और पीटा तक गया."

रतन टाटा ने आगे लिखा है,"हम आरंभ से ये कहते रहे कि ये परियोजना ऐसी होगी जिसमें एक ही स्थान पर कारखाना भी होगा और उसी के आस-पास सामानों की आपूर्ति के लिए भी व्यवस्था होगी ताकि लागत कम हो. इस व्यवस्था में किसी तरह की बाधा आने से कंपनी के लिए अपने उत्पाद के लक्ष्य को प्राप्त करना बहुत मुश्किल हो जाएगा".

उन्होंने कहा कि टाटा ने 22 अगस्त को एक अपील जारी की थी ताकि माहौल बेहतर हो लेकिन दुर्भाग्यवश जवाब में विरोध और तेज़ हो गया जिसके बाद अंततः कंपनी को पश्चिम बंगाल से हटना पड़ा.

रतन टाटा ने लिखा है,"हम इस बात से वाकिफ़ हैं कि सिंगुर में कुछ लोगों को गहरी निराशा हुई होगी. हम समझते हैं कि इसके लिए तृणमूल कांग्रेस ज़िम्मेदार है."

नैनोनैनो अब गुजरात में
दुनिया की सबसे सस्ती कार को टाटा समूह अब गुजरात में बनाएगा.
कोलकाता में नैनो!
टाटा की लखटकिया कार और पूरा संयंत्र, वो भी सिंगुर नही, कोलकाता में!
रतन टाटानैनो का निर्माण रुका
सिंगुर में विवाद को देखते हुए टाटा मोटर्स ने काम स्थगित कर दिया है.
नैनो कारएक और लखटकिया
रेनौ-निसान और बजाज ऑटो भी मिलकर कम कीमत वाली कार बनाएंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
सिंगुर में नई परियोजना की मांग
11 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
टाटा का फ़ैसलाः गुजरात में बनेगी नैनो
07 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सिंगुर नहीं, कोलकाता में नैनो!
06 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
टाटा ने संयंत्र हटाने का फ़ैसला किया
03 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>