|
उड़ीसा में स्थिति गंभीर, सेना सतर्क | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उड़ीसा में बाढ़ की वजह से स्थिति गंभीर हो गई है और सेना को सतर्क रहने को कहा गया है. उड़ीसा में भारी बारिश के कारण महानदी और अन्य प्रमुख नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ रहा है. राज्य के 30 में से 14 ज़िले महानदी की बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और राज्य सरकार ने चार तटवर्ती ज़िलों कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और पुरी में अलर्ट घोषित कर दिया है. पत्रकार संदीप साहू के अनुसार महानदी का पानी कटक ज़िले के बंकी, नरसिंहपुर और सोनेपुर समेत कई निचले इलाकों में भर गया है. साथ ही राज्य की सभी नदियाँ ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. उड़ीसा के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री मनमोहन सामला ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' हमने छत्तीसगढ़ सरकार से अनुरोध किया है कि और पानी न छोड़ा जाए क्योंकि महानदी पहले से ही ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वे रविशंकर बैराज में पानी रोके रखेंगे.'' सरकार ने भारी बारिश और बाढ़ के कारण सात लोगों की मौत की पुष्टि की है. राज्य में बाढ़ से उपजी स्थिति का जायज़ा लेने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य के लिए दो हेलिकॉप्टर तैयार हैं और सरकार हालात पर नज़र रखे हुए है. बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य जारी है. नदियों के तटबंधों के टूटने की आशंका को देखते हुए तटबंधों पर विशेष नज़र रखी जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें चालीस पुलिसकर्मियों के मरने की आशंका29 जून, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसाः कई पुलिसकर्मी लापता, राहत जारी30 जून, 2008 | भारत और पड़ोस बाढ़ पीड़ितों के लिए 9000 करोड़ की माँग13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस संदेश के ज़रिए सहायता की पहल18 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस राहत सामग्री की लूट है, लूट सको तो लूट19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में चढ़ते तापमान से लोग बेहाल21 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||