|
नक्सली हमले में छह जवानों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में अर्धसैनिक बल के छह जवानों की मौत हो गई है. पुलिस ने नक्सलियों को पकड़ने का अभियान शुरु कर दिया है. पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने राज्य के नारायणपुर गांव में घात लगाकर उस समय बारूदी सुरंग विस्फोट किया जब अर्धसैनिक जवानों का दस्ता उस रास्ते से गुजर रहा था. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के एक अधिकारी सहित छह जवान मारे गए. धमाका इतना असरदार था कि जीप के परखच्चे उड़ गए. रायपुर से करीब 350 किलोमीटर दूर हुई इस घटना में मारे गए सीआरपीएफ अधिकारी की पहचान आरएस कंग के रूप में की गई है. बाकी मरने वालों में ड्राइवर, एक सब इंस्पेक्टर और चार सिपाही हैं. पुलिस ने बताया कि पांच जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक जवान की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई. पुलिस ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान शुरु किया है. छत्तसीगढ़ में बस्तर क्षेत्र के सभी पांच ज़िले नक्सली हिंसा से प्रभावित हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नक्सलवादियों से मुक़ाबला करेगा 'कोबरा'28 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में नौ मरे21 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस माओवादी हमले में पूर्व मंत्री की हत्या09 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसाः कई पुलिसकर्मी लापता, राहत जारी30 जून, 2008 | भारत और पड़ोस माओवादियों का बंद का आह्वान13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस माओवादियों के बंद के दौरान हिंसा19 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस नक्सली विस्फोट में 11 घायल02 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||