|
महाभियोग पर गठबंधन में गतिरोध | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में गठबंधन सरकार की दो प्रमुख पार्टियों पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के बीच राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ महाभियोग लाए जाने के मामले को लेकर गतिरोध बनता दिख रहा है. उधर इस राजनीतिक अनिश्चितता के बीच विदेश मंत्री ने घोषणा कर दी है कि परवेज़ मुशर्रफ़ ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए चीन जाएँगे. इससे पहले राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का चीन दौरा रद्द कर दिया गया था और कहा गया था कि घरेलू परिस्थितियों के चलते यह दौरा रद्द कर दिया गया है. एक समय पाकिस्तान में सबसे ताक़तवर राजनीतिक बन गए मुशर्रफ़ के राजनीतिक समर्थक पिछले चुनावों में हार गए थे और इसके बाद से उन पर इस्तीफ़ा देने का दबाव बना हुआ है लेकिन लगातार दबाव के बावजूद अब तक मुशर्रफ़ ने इस्तीफ़ा देने की कोई बात नहीं की है. तनाव बीबीसी के इस्लामाबाद संवाददाता शोएब हसन का कहना है कि परवेज़ मुशर्रफ़ पर महाभियोग का मुक़दमा चलाए जाने के मसले पर सत्तारूढ़ गठबंधन में दरार आती दिख रही है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने परवेज़ मुशर्रफ़ के राष्ट्रपति बने रहने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए यह बैठक बुलाई थी. एक समय तो नवाज़ शरीफ़ बिफ़र पड़े जब परवेज़ मुशर्रफ़ ने बर्खास्त किए गए जजों में से कुछ को बहाल करने की घोषणा कर दी. नवाज़ शरीफ़ कहते रहे हैं कि पिछले साल नवंबर में मुशर्रफ़ ने देश के जजों को बर्ख़ास्त करने का जो क़दम उठाया था वो असंवैधानिक था और सभी जजों को बहाल कर देना चाहिए. इस मसले पर नवाज़ शरीफ़ की पार्टी सरकार से अलग भी हो चुकी है, हालांकि गठबंधन बरकरार है. नाटकीय घटनाक्रम वैसे पाकिस्तान के लिए बुधवार का दिन नाटकीय घटनाक्रमों से भरा एक और दिन था.
राजनीतिक अनिश्चितिता के इस माहौल के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ओलपिंक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए चीन जाएँगे. इससे पहले सरकार की ओर से कहा गया था कि परवेज़ मुशर्रफ़ का चीन दौरा रद्द कर दिया गया है. बाद में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद सादिक़ ने कहा, "चीन के साथ विशेष संबंधों के देखते हुए राष्ट्रपति ने फ़ैसला किया है कि वे बीजिंग ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे." परवेज़ मुशर्रफ़ के चीन दौरे के रद्द होने की और अब दोबारा जाने की ख़बर ऐसे समय आई है जब पाकिस्तानी अख़बारों और समाचार एजेंसियों में अटकलें लगाई जा रही है कि मुशर्रफ़ पर महाभियोग चलाया जा सकता है. हालाँकि महाभियोग के मसले पर गठबंधन किसी नतीजे पर पहुँचता नहीं दिख रहा है. कम से कम बुधवार की बैठक में तो इस विषय पर गतिरोध बना रहा. |
इससे जुड़ी ख़बरें महाभियोग को लेकर हुई अहम बैठक06 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ का चीन दौरा रद्द06 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस नवाज़ शरीफ़ के चुनाव लड़ने पर रोक 23 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुशर्रफ़ पर ग़द्दारी का मुक़दमा चले'03 जून, 2008 | भारत और पड़ोस नवाज़ शरीफ़ के मंत्रियों ने इस्तीफ़े सौंपे13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||