BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 06 अगस्त, 2008 को 14:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महाभियोग को लेकर हुई अहम बैठक
परवेज़ मुशर्रफ़
परवेज़ मुशर्रफ़ ने पहले चीन दौरा रद्द कर दिया था
पाकिस्तान में गठबंधन सरकार की दो प्रमुख पार्टियों पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के बीच राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ महाभियोग लाए जाने की संभावना को लेकर बातचीत हुई है.

संयुक्त बातचीत के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के नेता नवाज़ शरीफ़ अपने समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

नवाज़ शरीफ़ ज़ोर शोर से माँग करते रहे हैं कि परवेज़ मुशर्रफ़ को पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए. उनका कहना है कि पिछले साल मुशर्रफ़ ने देश के जजों को बर्ख़ास्त करने का जो क़दम उठाया था वो असंवैधानिक था.

मुशर्रफ़ के राजनीतिक समर्थक पिछले चुनावों में हार गए थे लेकिन लगातार दबाव के बावजूद मुशर्रफ़ ने इस्तीफ़ा देने की कोई बात नहीं की है.

चीन जाएँगे मुशर्रफ़

राजनीतिक अनिश्चितिता के इस माहौल के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ओलपिंक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए चीन जाएँगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद सादिक़ ने कहा, "चीन के साथ विशेष संबंधों के देखते हुए राष्ट्रपति ने फ़ैसला किया है कि वे बीजिंग ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे."

मोहम्मद सादिक़ ने एपीपी को बताया, "राष्ट्रपति मुशर्रफ़ पहले बुधवार को बीजिंग जाने वाले थे लेकिन घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए दौरा रद्द कर दिया गया था. अब वे चीन जाएँगे."

परवेज़ मुशर्रफ़ के चीन दौरे के रद्द होने की और अब दोबारा जाने की ख़बर ऐसे समय आई है जब पाकिस्तानी अख़बारों और समाचार एजेंसियों में अटकलें लगाई जा रही है कि मुशर्रफ़ पर महाभियोग चलाया जा सकता है.

हालाँकि इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.

माना जा रहा है कि चीन दौरे के तहत परवेज़ मुशरर्फ़ चीनी नेताओं के साथ मुलाक़ात भी करेंगे जिसमें चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ शामिल हैं.

इसके अलावा पाकिस्तानी राष्ट्रपति रूस, ऑस्ट्रेलिया, फ़्रांस और इटली के नेताओं से भी मिलेंगे.

आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंगदहशत के ख़िलाफ़ जंग
अमरीका का मानना है पाकिस्तानी गुप्तचर और फ़ौज सरकार का साथ दें
नवाज़नवाज़ पर रोक...
पाकिस्तान में अदालत ने नवाज़ शरीफ़ के चुनाव में हिस्सा लेने पर रोक लगाई.
बेनज़ीर भुट्टोपरियों की शहज़ादी जैसी
बेनज़ीर भुट्टो पर आई एक किताब में अनेक विवादास्पद मुद्दे उठाए गए हैं.
परवेज़ मुशर्रफ़'राजद्रोह' का समर्थन
अब सेना के पूर्व अधिकारियों का एक संगठन परवेज़ मुशर्रफ़ के खिलाफ़.
इससे जुड़ी ख़बरें
'आतंकवाद से निपटने का आह्वान'
03 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>