|
महाभियोग को लेकर हुई अहम बैठक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में गठबंधन सरकार की दो प्रमुख पार्टियों पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के बीच राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ महाभियोग लाए जाने की संभावना को लेकर बातचीत हुई है. संयुक्त बातचीत के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के नेता नवाज़ शरीफ़ अपने समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे हैं. नवाज़ शरीफ़ ज़ोर शोर से माँग करते रहे हैं कि परवेज़ मुशर्रफ़ को पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए. उनका कहना है कि पिछले साल मुशर्रफ़ ने देश के जजों को बर्ख़ास्त करने का जो क़दम उठाया था वो असंवैधानिक था. मुशर्रफ़ के राजनीतिक समर्थक पिछले चुनावों में हार गए थे लेकिन लगातार दबाव के बावजूद मुशर्रफ़ ने इस्तीफ़ा देने की कोई बात नहीं की है. चीन जाएँगे मुशर्रफ़ राजनीतिक अनिश्चितिता के इस माहौल के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ओलपिंक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए चीन जाएँगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद सादिक़ ने कहा, "चीन के साथ विशेष संबंधों के देखते हुए राष्ट्रपति ने फ़ैसला किया है कि वे बीजिंग ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे." मोहम्मद सादिक़ ने एपीपी को बताया, "राष्ट्रपति मुशर्रफ़ पहले बुधवार को बीजिंग जाने वाले थे लेकिन घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए दौरा रद्द कर दिया गया था. अब वे चीन जाएँगे." परवेज़ मुशर्रफ़ के चीन दौरे के रद्द होने की और अब दोबारा जाने की ख़बर ऐसे समय आई है जब पाकिस्तानी अख़बारों और समाचार एजेंसियों में अटकलें लगाई जा रही है कि मुशर्रफ़ पर महाभियोग चलाया जा सकता है. हालाँकि इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. माना जा रहा है कि चीन दौरे के तहत परवेज़ मुशरर्फ़ चीनी नेताओं के साथ मुलाक़ात भी करेंगे जिसमें चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ शामिल हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी राष्ट्रपति रूस, ऑस्ट्रेलिया, फ़्रांस और इटली के नेताओं से भी मिलेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'आतंकवाद से निपटने का आह्वान'03 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस गिलानी-करज़ई की कोलंबो में मुलाक़ात03 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस नवाज़ शरीफ़ के चुनाव लड़ने पर रोक 23 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुशर्रफ़ पर ग़द्दारी का मुक़दमा चले'03 जून, 2008 | भारत और पड़ोस नवाज़ शरीफ़ के मंत्रियों ने इस्तीफ़े सौंपे13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||