BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 जुलाई, 2008 को 23:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'राजनीति के हमाम में सब नंगे हैं'

लोकसभा में नोट दिखाते भाजपा सांसद
लोकसभा के इतिहास में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई
विश्वास मत पर बहस के दौरान संसद में मंगलवार को जो कुछ घटा, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.

संसद में प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर किसी के पास सांसदों के ख़रीद-फ़ऱोख़्त से संबंधित कोई सबूत हो तो वह उन्हें दे दे और उसकी जाँच की जाएगी.

लेकिन, संसद में जिस तरह से नोट पहुँचाए गए, आरोप लगाए गए. यह सब बहुत भयानक है. पिछले पचास साल के इतिहास में कभी ऐसी कोई बात नहीं हुई थी.

पिछले कई कुछ वर्षों में संसद की मर्यादा को नुक़सान पहुँचाने की कोशिश की जाती रही है.

गरिमा को नुक़सान

संसद की कार्यवाही को नुक़सान पहुँचाया जाता रहा है. रोज़ हंगामा होता है. संसद के कई–कई सत्रों में बहस नहीं हो पाती है, केवल हंगामा ही होता रहता है.

 भाजपा ने जो आरोप लगाए हैं, जाँच के बाद अगर वह साबित हो जाते हैं तो प्रधानमंत्री भी ज़िम्मेदार माने जाएंगे, अगर अहमद पटेल शामिल पाए जाते हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी ज़िम्मेदार मानी जाएँगी

जिस स्तर पर आज संसद पहुँच गई है, लोग उससे हैरान हैं, परेशान हैं. यह बहुत अचंभे की बात है. शर्म और दुख की बात है.

संसद में यह सब होने से पहले बहुजन समाज पार्टी के सांसदों ने आरोप लगाते हुए कुछ कागज़ात दिखाए थे. उन्हें लोकसभा अध्यक्ष को सौंप दिया गया है. मामला उनके पास है, वो जाँच कराएँगे.

संसद सदस्यों की ये माँग ठीक है कि इस मामले की जाँच सदन की समिति ही करें. जिससे सरकार का उसमें कोई दख़ल न हो.

मुझे लगता है कि राजनीति एक ऐसा हमाम है, जिसमें सब नंगे हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के एक मंत्री कैमरे के सामने पैसा लेते हुए पकड़े गए थे.

कैमरे के सामने उन्होंने कहा था, 'पैसा ख़ुदा तो नहीं, पर ख़ुदा की कसम ख़ुदा से कम भी नहीं.' भाजपा ने बाद में उन्हें पदोन्नति दे दी थी.

प्रधानमंत्री का दामन

संसद में यूपीए को मिला विश्वास मत, भाजपा के लिए झटका है.

 इस मामले में कुछ धब्बे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कमीज़ पर भी पड़े हैं

उसके सात सांसदों ने पार्टी के ख़िलाफ़ वोट दिया है. जिनपर अबतक कोई कार्रवाई पार्टी ने नहीं की है. हो सकता है कि उन्होंने ऐसा पैसे के लिए किया हो या यह उनकी अनुशासनहीनता हो.

इस मामले में कुछ धब्बे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कमीज़ पर भी पड़े हैं.

वो बहुत अच्छे और साफ़-सुथरी छवि वाले इंसान हैं. अगर इसमें उनकी पार्टी, उनके किसी साथी या किसी शामिल हो, तो थोड़ी-बहुत ज़िम्मेदारी तो उनकी भी बनती है.

भाजपा ने जो आरोप लगाए हैं, जाँच के बाद अगर वे साबित हो जाते हैं तो प्रधानमंत्री भी ज़िम्मेदार माने जाएंगे.

अगर अहमद पटेल शामिल पाए जाते हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी ज़िम्मेदार मानी जाएँगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
नैतिक रूप से हार गई सरकार:आडवाणी
22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
जीत संतोषजनक: मनमोहन सिंह
22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
दलित की बेटी के ख़िलाफ़ साज़िश
22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
जेल से आए सांसदों पर हंगामा
22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
लालूः दूर के मुसाफ़िर आ जाओ रे...
22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>