BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 18 जुलाई, 2008 को 01:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत आज आईएईए के समक्ष पक्ष रखेगा
आईएईए
यदि एक अगस्त को भारत को आईएईए से मंज़ूरी मिलती है तब ही भारत एनएसजी से मंज़ूरी लेने पहुँचेगा
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की एक अगस्त को भारत संबंधी सुरक्षा समझौते पर बैठक से पहले, शुक्रवार को भारत वियना में एजेंसी के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स के समक्ष अपना पक्ष रखने जा रहा है.

भारत-अमरीका असैनिक परमाणु समझौते के तहत आईएईए और भारत के बीच सुरक्षा समझौता होना ज़रूरी है, जिसके मुताबिक आईएईए भारत के असैनिक परमाणु संस्थानों पर निगरानी रखेगा.

समाचार एजेंसियों के अनुसार शुक्रवार को भारत के विदेश सचिव शिवशंकर मेनन आईएईए के 35 सदस्यों के बोर्ड के समक्ष भारत का पक्ष इस लक्ष्य से रखेंगे ताकि एक अगस्त को होने वाली बैठक से पहले दोनों पक्षों के बीच सहमति बन सके.

महत्वपूर्ण है कि अमरीकी सहायक विदेश मंत्री विलियम बर्न्स भी शुक्रवार को वियना में आईएईए के मुख्यालय पहुँच रहे हैं.

अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शॉन मैक्कॉर्मेक ने पत्रकारों को बताया, "शुक्रवार को बर्न्स असैन्य परमाणु समझौते के बारे में आईएईए में कुछ विचार विमर्श करेंगे."

'चीन से सकारात्मक संकेत'

 शुक्रवार को बर्न्स असैन्य परमाणु समझौते के बारे में आईएईए में कुछ विचार विमर्श करेंगे
अमरीकी विदेश मंत्रालय

आईएईए बोर्ड के 35 सदस्य देशों में से 26 ऐसे हैं जो 45 सदस्यों वाले न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) यानी परमाणू ईंधन और तकनीक निर्यात करने वाले गुट के भी सदस्य हैं.

आईएईए की एक अगस्त की बैठक में यदि भारत के मामले पर आम सहमति नहीं बनती तो फ़ैसला मतदान कर बहुमत के आधार पर होगा.

आईएईए में भारत के मामले पर फ़ैसला होने के बाद ही भारत-अमरीका परमाणु समझौते का मुद्दा एनएसजी के पास जाएगा.

वहाँ भारत के परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर न करने के बावजूद यदि एनएसजी फ़ैसला करता है कि भारत को परमाणु ईंधन और तकनीक निर्यात की जाए, तब भी भारत-अमरीका परमाणु संधि 123 समझौते के अंतिम और निर्णायक चरण में अमरीकी संसद में पहुँचेगी.

एनएसजी का फ़ैसला सर्वसम्मति से होता है. इस तरह यदि एनएसजी के किसी भी देश को भारत संबंधि इस समझौते पर आपत्ति हो और वह इसका विरोध दर्ज कराए तो भारत के लिए मामला अटक सकता है.

 हमारा मानना है कि यदि देश अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता पर कायम रहते हैं तो वे शांतिपूर्ण मकसदों के लिए परमाणु सहयोग कर सकते हैं. और इससे संबंधित मुद्दों को विभिन्न पक्षों के बीच वार्ताओं से सुलझाया जा सकता है. परमाणु मुद्दे पर भारत और अमरीका में संपर्क हो रहा है और हमारी इस पर नज़र है
चीन का विदेश मंत्रालय

ग़ौरतलब है कि जहाँ कई पश्चिमी देश भारत का एनएसजी में समर्थन करने का आश्वासन दे चुके हैं वहीं हाल में चीन ने भी सकारात्मक संकेत दिए हैं.

समाचार एजेंसियों के अनुसार चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियू जियानचाओ ने पत्रकारों को बताया, "हमारा मानना है कि यदि देश अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता पर कायम रहते हैं तो वे शांतिपूर्ण मकसदों के लिए परमाणु सहयोग कर सकते हैं. और इससे संबंधित मुद्दों को विभिन्न पक्षों के बीच वार्ताओं से सुलझाया जा सकता है. परमाणु मुद्दे पर भारत और अमरीका में संपर्क हो रहा है और हमारी इस पर नज़र है."

महत्वपूर्ण है कि हाल में जापान में जी-8 सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ के बीच बैठक हुई थी और इसके बाद भारत ने विश्वास जताया था कि एनएसजी में भारत का मामला रखे जाने पर चीन की ओर से कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी.

भाभा परमाणु केंद्रपरमाणु सुरक्षा रिपोर्ट
भारत 17 अप्रैल को पहली बार परमाणु सुरक्षा से जुड़ी रिपोर्ट वियाना में पेश करेगा.
वामपंथी नेतासरकार और वामपंथ
भारत-अमरीका परमाणु समझौते का भविष्य क्या वास्तव में आशाजनक है?
कम्यूनिस्ट झंडावामपंथी सरोकार
राष्ट्रीय मुख्यधारा पर वामपंथियों की सोच और सरोकारों पर विवेचना.
भारत का परमाणु संयंत्रभारत का परमाणु सफ़र
भारत के परमाणु कार्यक्रम में कई उतार-चढ़ाव आए. एक विश्लेषण.
इससे जुड़ी ख़बरें
परमाणु सौदे पर अमरीका की चेतावनी
20 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
परमाणु संयंत्र की सुरक्षा पर बैठक
13 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
बैठकें जारी, सपा पर नज़रें टिकीं
24 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सरकार पर दबाव डालेंगे: आडवाणी
29 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>