|
लोजपा सांसद को उम्रक़ैद की सज़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार की एक स्थानीय अदालत ने लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद सूरजभान समेत तीन लोगों को हत्या के एक मामले में उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई है. बेगूसराय ज़िले के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने एक किसान की 16 साल पहले हुई हत्या के मामले में ये सज़ा सुनाई. सूरजभान बलिया से लोक जनशक्ति पार्टी पार्टी के सांसद हैं. सूरजभान सिंह और पांच अन्य लोगों को बेगूसराय ज़िले के तेघड़ा थाना इलाके के मधुरापुर- पूर्वाटोला गांव में 16 जनवरी 1992 को एक किसान की हत्या के मामले में अभियुक्त बनाया गया था. इस मामले के एक अन्य अभियुक्त पप्पू सिंह के ख़िलाफ़ अलग सुनवाई चल रही है. दो अन्य अभियुक्त सुरो सिंह और शंकर सिंह एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. पटना हाई कोर्ट ने हाल में फास्ट ट्रैक कोर्ट को आदेश दिया था कि मामले की सुनवाई पूरी कर 30 जून तक फ़ैसला सुनाए. बिहार में नीतीश कुमार के सत्ता संभालने के बाद फास्ट ट्रैक आदलतों के गठन मे तेज़ी आई थी. इन अदालतों ने कई पुराने मामलों का निपटारा कर अहम फ़ैसले दिए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें आनंद मोहन सहित तीन को मृत्युदंड03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस डीएम हत्याकांड में सात दोषी करार01 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस सांसद शहाबुद्दीन को दस साल की सज़ा31 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस शहाबुद्दीन एक और मामले में दोषी क़रार 30 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस बंद सांसद-विधायक वोट डाल सकेंगे18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस विधायक अनंत सिंह को ज़मानत मिली07 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||