|
विधायक अनंत सिंह को ज़मानत मिली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक अनंत सिंह को पटना की एक अदालत ने ज़मानत दे दी है. पिछले दिनों उनके सरकारी आवास पर पत्रकारों पर हमला हुआ था. उन पर आरोप लगने के बाद उन्हें गिरफ़्तार किया गया था और फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकरी ने मारपीट में घायल हुए पत्रकारों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कहा कि इससे ऐसा नहीं लगता कि ये हमले हत्या के इरादे से किए गए थे. उन्होंने इसी आधार पर मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को ज़मानत दे दी. इससे पहले अदालत ने तीन नवंबर को अनंत सिंह की ज़मानत याचिका पर पुलिस से केस डायरी और घायलों के ज़ख़्म की रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था. हमला ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों पटना में बोरी से एक महिला का शव मिलने के बाद एक भारतीय समाचार चैनल के पत्रकार अपनी टीम के साथ विधायक अनंत सिंह के आवास पहुँचे थे. वे उनसे इस संबंध में प्रतिक्रिया लेना चाहते थे लेकिन पत्रकारों ने आरोप लगाया कि विधायक के निवास पर ही बातचीत के दौरान उनके साथ मारपीट हुई और उन्हें बंधक बनाया गया था. इस मामले में विधायक के साथ उनके सहयोगियों को भी गिरफ़्तार कर लिया गया था. अनंत सिंह पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के क़रीबी लोगों में से एक माने जाते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बिहार बंद का आंशिक असर02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'हत्या' की सीबीआई जाँच के आदेश01 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पत्रकारों पर हमले के विरोध में बिहार बंद01 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी में अपराधों के ख़िलाफ़ विधेयक 31 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'आजतक' के ख़िलाफ़ वकील की रिपोर्ट27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||