|
'हत्या' की सीबीआई जाँच के आदेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक लड़की की कथित हत्या के मामले की सीबीआई जाँच के आदेश दिए हैं. उसकी लाश पटना में बरामद कर ली गई है. लगभग एक माह पहले प्रशासनिक महकमे से लेकर विपक्ष की नेता समेत कई लोगों को एक पत्र मिला था जिसमें रेशमा नाम की लड़की ने लिखा था कि सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल (यूनाईटेड) के बाहुबली विधायक अनंत सिंह और उनके सहयोगियों ने उसका शारीरिक शोषण किया है और उसकी हत्या की जा सकती है. इसी मामले में जब कुछ पत्रकारों ने गुरुवार को अनंत सिंह से बात करने की कोशिश की तो उनके साथ मारपीट की गई. इस मामले में विधायक और उनके चार सहयोगियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उन्हें स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद बेऊर जेल भेज दिया गया है. पिछले दिनों रेशमा के भाई मुन्ना ने भी एक पत्र मुख्यमंत्री समेत मीडिया को दिया था जिसमें उन्होंने अपनी बहन की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी. मुन्ना ने अपने पत्र लिखा है कि 27 अक्तूबर को रेशमा का अपहरण कर लिया गया. इसी बीच पटना में बोरे से एक लड़की का शव बरामद किया गया. आशंका जताई जा रही है कि शव रेशमा का ही है. हालाँकि अभी तक पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. निष्पक्ष जाँच का भरोसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि अपराधी किसी भी पार्टी के हों, उनके ख़िलाफ़ क़ानून अपना काम करेगा. मुख्यमंत्री का कहना था, "मैं राज्य में भयमुक्त वातावरण कायम करने की कोशिश कर रहा हूँ और इस मामले में भी कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी." उन्हीं के साथ मौजूद पुलिस महानिदेशक आशीष रंजन सिन्हा ने कहा कि विधायक अनंत सिंह को ग़ैर ज़मानती धाराओं के तहत गिरफ़्तार किया गया है और उन्हें जल्द से जल्द अदालत में पेश किया जाएगा. मामले ने तब तूल पकड़ा जब विधायक अनंत सिंह के घर ख़बर लेने गए एक टीवी चैनल एनडीटीवी के पत्रकार और उनके कैमरामैन के साथ गालीगलौज की गई और उन्हें बुरी तरह पीटा गया और फिर उनके घर के सामने जमा हुए पत्रकारों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. इस मारपीट में घायल तीन पत्रकारों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. एनडीटीवी के कैमरामैन की हालत गंभीर बताई गई है. मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के क़रीबी लोगों में से एक माने जाते हैं. उधर विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने इस घटना की निंदा करते हुए शुक्रवार को बिहार बंद का ऐलान किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें लालू ने नीतीश पर निशाना साधा28 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'बिहार में आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ीं'11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बिहार प्रशासन ने लाशें नदी में बहा दीं17 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सांसद शहाबुद्दीन को दस साल की सज़ा31 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस मुख्यमंत्री को मसखरा समझने की सज़ा29 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस बिहार पुलिस को कमर कसने की सलाह18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नीतीश के पास गृह विभाग, मोदी को वित्त26 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||