|
'आरुषि हत्याकांड की जाँच में कोताही हुई' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बहुचर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी केंद्रीय जाँच एजेंसी (सीबीआई) ने कहा है कि वारदात के बाद घटनास्थल की जाँच में लापरवाही बरती गई. सीबीआई का कहना है कि इस हत्याकांड के रहस्यों का पर्दाफाश करने वाले कई महत्वपूर्ण सुराग कई दिनों तक उपलब्ध थे लेकिन उस जगह की पड़ताल ठीक से नहीं की गई. दिल्ली से सटे नोएडा में 16 मई की सुबह आरुषि अपने फ्लैट में मृत पाई गई थी और इन्हीं परिस्थितियों में घरेलू नौकर हेमराज का शव छत पर मिला. शुरुआती जाँच में उत्तर प्रदेश पुलिस ने हेमराज को ही हत्या का अभियुक्त क़रार दिया लेकिन जब हेमराज की भी लाश मिली तो मामला पेचीदा हुआ. इसके बाद पुलिस ने एक प्रेस कॉंफ़्रेस में आरुषि की हत्या के लिए उसके पिता डॉक्टर राजेश तलवार को मुख्य अभियुक्त बताया और उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया. लेकिन जाँच में सफलता नहीं मिलने और पीड़ित परिवार की माँग पर ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया. जाँच में कोताही सीबीआई के विशेष निदेशक एमएल शर्मा ने सोमवार को दिल्ली में कहा कि आरुषि हत्याकांड में जब भी सीबीआई के दल ने अपराध स्थल का दौरा किया, कुछ नए सबूत सामने आए. उनका कहना था, "कभी शराब की बोतल मिली, कभी खून से सना तकिए का गिलाफ मिला या फिर कोई अन्य." सीबीआई और अमरीका की एफबीआई के एक साझा कार्यक्रम में एमएल शर्मा ने कहा कि भारतीय पुलिस अभी तक अपराध स्थल के प्रबंधन की कला में पारंगत नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि आरुषि हत्याकांड की सीबीआई जाँच सही दिशा में है. हालाँकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि एजेंसी कब तक मामले की जाँच पूरी कर लेगी और दोषी को पकड़ पाएगी. इस बीच सीबीआई ने तलवार परिवार की मित्र अनीता दुर्रानी के घरेलू नौकर राजकुमार से पूछताछ की है तथा उसका मोबाइल फ़ोन ज़ब्त कर फॉरेंसिक जाँच के लिए भेज दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें आरुषि हत्याकांड में 'नार्को' टेस्ट12 जून, 2008 | भारत और पड़ोस आरुषि के पिता को ज़मानत से इनकार10 जून, 2008 | भारत और पड़ोस सीबीआई ने एफ़आईआर दर्ज की01 जून, 2008 | भारत और पड़ोस आरुषि हत्याकांड: तीन अधिकारी बदले01 जून, 2008 | भारत और पड़ोस डॉक्टर राजेश तलवार को ज़मानत नहीं30 मई, 2008 | भारत और पड़ोस आरुषि कांड: सीबीआई जाँच की सिफ़ारिश29 मई, 2008 | भारत और पड़ोस आरुषि मामले में सीबीआई जाँच की माँग27 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||