|
आरुषि हत्याकांड में 'नार्को' टेस्ट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली से सटे नोएडा इलाक़े के बहुचर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले में केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) गुरुवार को आरुषि के पिता डॉक्टर राजेश तलवार के कंपाउंडर कृष्णा का बैंगलोर में 'नार्को' टेस्ट करवा रहा है. सीबीआई ने सोमवार को कृष्णा का पहला 'लाई-डिटेक्टर' टेस्ट करवाया था. नार्को टेस्ट और लाई-डिटेक्टर टेस्ट चिकित्सकों की मौजूदगी में होते हैं और माना जाता है कि इनके दौरान आदमी सच उगल देता है. यदि वह झूठ बोले तो उसके शरीर से झूठ बोलने के संकेत मिल जाते हैं. डॉक्टर राजेश तलवार की 14 वर्षीया बेटी आरुषि गत 16 मई को अपने घर में मृत पाई गई थीं. शुरुआत में पुलिस का शक परिवार के घरेलू नौकर हेमराज पर गया था, लेकिन अगले ही दिन हेमराज के शव की बरामदगी की वजह से मामला और उलझ गया था. कृष्ण से पूछताछ राजेश तलवार के कंपाउंडर कृष्णा को नोएडा स्थित जलवायु विहार स्थित आवास से सीबीआई सोमवार रात कृष्णा को हिंडन नदी, खेरा गांव और निठारी ले गई थी. सीबीआई को संदेह है कि इस दोहरे हत्याकांड में इस्तेमाल हुए हथियारों को ग़ायब करने में कृष्णा का हाथ हो सकता है. उधर कृष्णा ने एक भारतीय समाजार चैनल से बातचीत में अपने निर्दोष होने की बात जताई है. उन्होंने चैनल के आरोप लगाया कि पुलिस राजेश तलवार को बचाने के लिए उन्हें इस मामले में फँसाने की कोशश कर रही है.
इस दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 23 मई को आरुषि के पिता को गिरफ़्तार किया था. पुलिस ने उस समय दावा किया था कि तलवार ने पहले हेमराज और फिर आरुषि की हत्या की थी. राज्य पुलिस की जाँच की भारी आलोचना होने के बाद उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने इस मामला में 29 मई को केंद्र सरकार से सीबीआई जाँच का अनुरोध किया था. मायावती ने लखनऊ में कहा था, "मीडिया के ज़रिए मुझे पता चला है कि पीड़ित परिवार का पुलिस पर से भरोसा उठ गया है. इसलिए मैं मामले की सीबीआई जाँच के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी भेज रही हूँ." मायावती का जाँच के बारे में उस समय कहना था, "पुलिस असली मुजरिमों को पकड़ने में जुटी हुई है लेकिन पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है." सीबीआई ने अपनी जाँच शुरु होने के बाद डॉक्टर तलवार से पूछताछ की थी और उन्हें अब भी संदिग्धों की सूची से बाहर नहीं किया है. कृष्णा के पहले सीबीआई ने डॉक्टर तलवार पर भी 'लाई-डिटेक्टर' टेस्ट करवाया था. | इससे जुड़ी ख़बरें आरुषि के पिता को ज़मानत से इनकार10 जून, 2008 | भारत और पड़ोस सीबीआई ने एफ़आईआर दर्ज की01 जून, 2008 | भारत और पड़ोस आरुषि हत्याकांड: तीन अधिकारी बदले01 जून, 2008 | भारत और पड़ोस डॉक्टर राजेश तलवार को ज़मानत नहीं30 मई, 2008 | भारत और पड़ोस आरुषि कांड: सीबीआई जाँच की सिफ़ारिश29 मई, 2008 | भारत और पड़ोस आरुषि मामले में सीबीआई जाँच की माँग27 मई, 2008 | भारत और पड़ोस आरुषि की माँ बोलीं, मेरे पति निर्दोष हैं24 मई, 2008 | भारत और पड़ोस पिता ने की आरुषि की हत्या: पुलिस23 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||