|
नितीश हत्या में विकास दोषी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने नितीश कटारा की हत्या के मामले में विकास यादव और विशाल यादव को दोषी क़रार दिया है. दोषियों को सज़ा शुक्रवार को सुनाई जाएगी. नितीश कटारा की माँ नीलम कटारा ने अभियुक्तों को सज़ा सुनाए जाने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ''मैं संतुष्ट हूँ कि आख़िरकार हमें न्याय मिला.'' छह साल पहले नीतिश कटारा की हत्या कर दी गई थी और हत्या का आरोप विकास यादव और उनके चचेरे भाई विशाल यादव पर लगा था. ये मामला इसलिए सुर्खियों में आया क्योंकि विकास यादव उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता डीपी यादव के बेटे हैं और नितीश कटारा एक आईएएस अधिकारी के बेटे थे. लंबी सुनवाई छह साल पुराने इस मामले की सुनवाई के दौरान सैकड़ों तारीखें पड़ीं और मामला मीडिया की सुर्खियों में रहा.
इस मामले में अभियोजन पक्ष ने कुल 42 गवाह पेश किए. शुरुआत में इस मामले की सुनवाई ग़ाज़ियाबाद की अदालत में चल रही थी लेकिन बाद में नितीश कटारा के परिवार के अनुरोध पर ये मामला दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस का कहना था कि 16-17 फरवरी, 2002 की रात नितीश कटारा का ग़ाज़ियाबाद से अपहरण किया गया था और फिर उनकी हत्या कर दी गई. इस मामले में विकास यादव और विशाल यादव को अभियुक्त बनाया गया था. अभियोजन पक्ष का कहना था कि विकास यादव और विशाल यादव ने नितीश कटारा की इसलिए हत्या की थी क्योंकि उन्हें अपनी बहन भारती यादव से उसकी दोस्ती पसंद नहीं थी. अभियुक्त विकास यादव और विशाल यादव ने अपने आपको बेक़सूर बताया था. उनका कहना था कि पुलिस ने ग़लत तरीके से उन्हें फंसाया और उन्होंने पुलिस के सामने कोई बयान नहीं दिया था. विकास यादव का कहना था कि उसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण फंसाया गया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें जेसिका मामले में मनु शर्मा को उम्र क़ैद20 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मनु शर्मा को ज़मानत नहीं12 मई, 2008 | भारत और पड़ोस प्रियदर्शिनी के हत्यारे को मौत की सज़ा30 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस मट्टू मामले में मृत्युदंड की माँग07 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'जेसिका मामला दूसरी अदालत में चले'03 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||