BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 मई, 2008 को 09:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनु शर्मा को ज़मानत नहीं
मनु शर्मा
उम्रक़ैद के फ़ैसले के ख़िलाफ़ मनु शर्मा ने सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर की हुई है
जेसिका लाल हत्याकांड में उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे मनु शर्मा की ज़मानत याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने ठुकरा दिया है.

न्यायमूर्ति सीके ठक्कर की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने ज़मानत आवेदन पर सुनवाई के बाद कहा, "सज़ा को निलंबित करने या ज़मानत देने का कोई मामला नहीं बनता."

अदालत ने कहा कि उम्रक़ैद की सज़ा के ख़िलाफ़ पहले ही मनु की याचिका मंज़ूर हो चुकी है और उसे उचित समय पर सुना जाएगा.

हत्या के इस मामले में वर्ष फ़रवरी, 2006 में सात साल की सुनवाई के बाद निचली अदालत ने मनु शर्मा और दूसरे आठ अभियुक्तों को बरी कर दिया था.

मनु शर्मा कांग्रेसी नेता विनोद शर्मा के बेटे हैं और मामले के तूल पकड़ने पर विनोद शर्मा को हरियाणा मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा भी देना पड़ा था.

निचली अदालत से अभियुक्तों के छूट जाने का लोगों ने भारी विरोध किया था जिसके बाद पुलिस ने उस फ़ैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिसंबर, 2006 में निचली अदालत के फ़ैसले को बदलते हुए मनु शर्मा को उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई थी. अन्य अभियुक्तों को भी सज़ा सुनाई गई थी.

क्या है मामला

ज़मानत का मामला नहीं बनता...
 सज़ा को निलंबित करने या ज़मानत देने का कोई मामला नहीं बनता
उच्चतम न्यायालय की पीठ का आदेश

दिल्ली के महरौली इलाक़े की एक रेस्तराँ के अंदर वर्ष 1999 में शराब परोसने का काम कर रही मॉडल जेसिका लाल की हत्या कर दी गई थी.

आरोप था कि मनु शर्मा ने जेसिका लाल की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उनके दोस्तों ने सबूत मिटाने की कोशिश की.

आरोप में कहा गया था कि मनु शर्मा ने जेसिका लाल की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि जेसिका ने मनु के कहने पर भी उसे शराब परोसने से मना कर दिया था.

मनु शर्मा के अलावा इस मामले में आठ और लोगों को भी अभियुक्त क़रार दिया गया था जिनमें से एक, विकास यादव बाहुबली नेता डीपी यादव के पुत्र हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
जेसिका मामले में हाईकोर्ट का फ़ैसला
18 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'जेसिका मामला दूसरी अदालत में चले'
03 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
जेसिका मामले में समयसीमा तय
31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
जेसिका मामले में पुलिस को नोटिस
24 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>